ETV Bharat / bharat

बिहार में अजूबे बच्चे का जन्म: नाक की जगह पर आंख और माथा पर है छोटा सूंड - मोतिहारी नाक की जगह पर सूंड़ वाला बच्चा

बिहार के मोतिहारी में एक अजीब बच्चे का (Birth of strange child in Motihari) जन्म हुआ है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. कोई बच्चे को भगवान गणेश बता रहा है और बच्चे को देखकर हाथ जोड़ लेता है तो कोई बच्चे को एलियन जैसा बता रहा है.

बिहार में अजूबे बच्चे का जन्म
बिहार में अजूबे बच्चे का जन्म
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 10:38 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में एक अजीब बच्चे का जन्म हुआ है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. कोई बच्चे को भगवान गणेश बता रहा है और बच्चे को देखकर हाथ जोड़ लेता है तो कोई बच्चे को एलियन जैसा (Alien child in Motihari) बता रहा है. बच्चे की नाक की जगह पर सूंड़ की तरह का छोटा सा आकार है. जिसमें कोई छेद नहीं है, जिससे सांस लिया जा सके. बच्चे को मुंह से ऑक्सीजन दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में 'एलियन' जैसे दिखने वाले बच्चे का जन्म, देखने के लिए अस्पताल में उमड़ी भीड़

मुंह से दिया जा रहा ऑक्सीजनः पताही प्रखंड में जिहुली पंचायत स्थित अलीशेरपुर गांव के रहने वाले सरोज पटेल की गर्भवती पत्नी रुपा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने पचपकड़ी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां तीन दिन पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद परिजनों के चेहरे की खुशियां गायब हो गई. बच्चे की शक्ल अजीब तरह की थी. चेहरे पर मुंह के उपर नाक की जगह पर एकदम से सटे हुए आंख की दो आकृति है, जबकि उसके उपर ललाट पर सूंड़ जैसा छोटा सा निकला हुआ है. सांस लेने के लिए कोई अंग नहीं देख चिकित्सक ने आनन-फानन में बच्चे को मुंह से ऑक्सीजन देना शुरू किया.

इसे भी पढ़ेंः जमुई में एलियन की शक्ल वाले बच्चे का जन्म, देखने के लिए उमड़ने लगे लोग

चिकित्सक कर रहे हैं इलाजः मोतिहारी की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हेना चंद्रा ने बताया कि माता-पिता की जेनेटिक गड़बड़ी के अलावा क्रोमोसोम में गड़बड़ी के कारण इस तरह के बच्चे का जन्म होता है. उन्होंने कहा कि गर्भ धारण करने के बाद टाइम-टू-टाइम चेकअप कराने की जरूरत होती है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं ऐंटीनैटल चेकअप नहीं कराती है. पारंपरिक तरीका हीं अपनाती है. जबकि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सरकार ने कई तरह की सुविधाएं स्वास्थ केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मुहैया कराई है. खान-पान पर ध्यान नहीं देती है, जिस वजह से ऐसे डिफेक्टिव बच्चे पैदा होते हैं.

माता-पिता की जेनेटिक गड़बड़ी के अलावा क्रोमोसोम में गड़बड़ी के कारण इस तरह के बच्चे का जन्म होता है. गर्भ धारण करने के बाद टाइम-टू-टाइम चेकअप कराने की जरूरत होती है. खान-पान पर ध्यान नहीं देती है, जिस वजह से ऐसे डिफेक्टिव बच्चे पैदा होते हैं-डॉ. हेना चंद्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में एक अजीब बच्चे का जन्म हुआ है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. कोई बच्चे को भगवान गणेश बता रहा है और बच्चे को देखकर हाथ जोड़ लेता है तो कोई बच्चे को एलियन जैसा (Alien child in Motihari) बता रहा है. बच्चे की नाक की जगह पर सूंड़ की तरह का छोटा सा आकार है. जिसमें कोई छेद नहीं है, जिससे सांस लिया जा सके. बच्चे को मुंह से ऑक्सीजन दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में 'एलियन' जैसे दिखने वाले बच्चे का जन्म, देखने के लिए अस्पताल में उमड़ी भीड़

मुंह से दिया जा रहा ऑक्सीजनः पताही प्रखंड में जिहुली पंचायत स्थित अलीशेरपुर गांव के रहने वाले सरोज पटेल की गर्भवती पत्नी रुपा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने पचपकड़ी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां तीन दिन पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद परिजनों के चेहरे की खुशियां गायब हो गई. बच्चे की शक्ल अजीब तरह की थी. चेहरे पर मुंह के उपर नाक की जगह पर एकदम से सटे हुए आंख की दो आकृति है, जबकि उसके उपर ललाट पर सूंड़ जैसा छोटा सा निकला हुआ है. सांस लेने के लिए कोई अंग नहीं देख चिकित्सक ने आनन-फानन में बच्चे को मुंह से ऑक्सीजन देना शुरू किया.

इसे भी पढ़ेंः जमुई में एलियन की शक्ल वाले बच्चे का जन्म, देखने के लिए उमड़ने लगे लोग

चिकित्सक कर रहे हैं इलाजः मोतिहारी की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हेना चंद्रा ने बताया कि माता-पिता की जेनेटिक गड़बड़ी के अलावा क्रोमोसोम में गड़बड़ी के कारण इस तरह के बच्चे का जन्म होता है. उन्होंने कहा कि गर्भ धारण करने के बाद टाइम-टू-टाइम चेकअप कराने की जरूरत होती है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं ऐंटीनैटल चेकअप नहीं कराती है. पारंपरिक तरीका हीं अपनाती है. जबकि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सरकार ने कई तरह की सुविधाएं स्वास्थ केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मुहैया कराई है. खान-पान पर ध्यान नहीं देती है, जिस वजह से ऐसे डिफेक्टिव बच्चे पैदा होते हैं.

माता-पिता की जेनेटिक गड़बड़ी के अलावा क्रोमोसोम में गड़बड़ी के कारण इस तरह के बच्चे का जन्म होता है. गर्भ धारण करने के बाद टाइम-टू-टाइम चेकअप कराने की जरूरत होती है. खान-पान पर ध्यान नहीं देती है, जिस वजह से ऐसे डिफेक्टिव बच्चे पैदा होते हैं-डॉ. हेना चंद्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.