नई दिल्ली : Akasa Air की फ्लाइट से गुरुवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद एक पक्षी टकरा (Bird strikes with Akasa flight) गया. ये फ्लाइट अहमदाबाद से दिल्ली जा रही थी. जब ये हादसा हुआ तब विमान 1900 फीट की ऊंचाई पर थी. दिल्ली पहुंचने के बाद विमान की जांच की गई, जिसमें फ्लाइट में डैमेज देखा गया है. डीजीसीए के मुताबिक, हादसे का शिकार होने वाली फ्लाइट का नाम QP-1333 है. यह फ्लाइट अहमदाबाद से दिल्ली जा रही थी. डैमेज होने वाला विमान मैक्स कंपनी का B-737-8 एयरक्राफ्ट है.
-
Today, Akasa B-737-8(Max) aircraft VT-YAF operating flight QP-1333 (Ahmedabad-Delhi) experienced a bird strike during the climb out passing 1900ft. Post landing at Delhi, Radome damage was observed. Aircraft declared AOG (Aircraft on ground) at Delhi: DGCA pic.twitter.com/9pODQdDJH7
— ANI (@ANI) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Today, Akasa B-737-8(Max) aircraft VT-YAF operating flight QP-1333 (Ahmedabad-Delhi) experienced a bird strike during the climb out passing 1900ft. Post landing at Delhi, Radome damage was observed. Aircraft declared AOG (Aircraft on ground) at Delhi: DGCA pic.twitter.com/9pODQdDJH7
— ANI (@ANI) October 27, 2022Today, Akasa B-737-8(Max) aircraft VT-YAF operating flight QP-1333 (Ahmedabad-Delhi) experienced a bird strike during the climb out passing 1900ft. Post landing at Delhi, Radome damage was observed. Aircraft declared AOG (Aircraft on ground) at Delhi: DGCA pic.twitter.com/9pODQdDJH7
— ANI (@ANI) October 27, 2022
बता दें कि इससे पहले भी मुंबई से बेंगलुरु की अकासा एयर की फ्लाइट से पक्षी टकरायी थी, जिसकी वजह से विमान को मुंबई वापस लाना पड़ा था. मुंबई में जांच के बाद पता चला कि विमान से कोई पक्षी टकरा गया था. इंजन में पक्षी के अवशेष पाए गए थे. सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए थे.
अकासा एयरलाइंस के बोइंग VT-YAE विमान ने जब उड़ान भरी तो उसका इंजन सामान्य रूप से काम कर रहा था, लेकिन अचानक केबिन से कुछ जलने की गंध आने लगी. अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट मुंबई से बेंगलुरु जा रही थी. जलने की गंध आने पर फ्लाइट को वापस मुंबई की ओर मोड़ दिया गया. मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद जांच की गई. जांच के दौरान पता चला कि फ्लाइट से कोई पक्षी टकरा गया था.