ETV Bharat / bharat

बिपरजॉय चक्रवात तूफान ने 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ बाड़मेर में दी दस्तक, सेना सतर्क

बिपरजॉय चक्रवात तूफान से होने वाले नुकसान के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सेना को अलर्ट मोड में रखा है. इसी वजह से आज सेना ने राहत एवं बचाव कार्यों का पूर्वाभ्यास भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 2:28 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 7:11 PM IST

बिपरजॉय चक्रवात तूफान ने दी दस्तक

बाड़मेर. बिपरजॉय चक्रवात तूफान को लेकर गुजरात व राजस्थान के कई जिले अलर्ट मोड में है. गुरुवार देर रात बिपरजॉय तूफान ने जिले के सीमावर्ती बाखासर गांव में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ दस्तक दे दी है. सीमावर्ती इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश का दौर लगातार जारी है. तूफानी हवा और बारिश की वजह से पेड़ पौधे और कच्चे घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. बिपरजॉय चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को 2 दिनों तक रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपने अमले को सतर्क पूरा रखा है. सेना, बीएसएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमों को ग्राउंड जीरो पर भेजा गया है ताकि हालातों पर पैनी नजर रखी जा सके.

बिपरजॉय तूफान ने सीमावर्ती बाखासर गांव में दस्तक दी. उसके बाद से ही लगातार सीमावर्ती इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रहा है. सीमावर्ती इलाकों से होता हुआ धोरीमन्ना मांगता सनावड़ा की तरफ से दोपहर बाद इस चक्रवात के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचने की संभावना है. हालांकि इसका असर अभी से देखने को मिल रहा है जिला मुख्यालय पर रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर चल रहा है. जिला प्रशासन ने जिले के सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द करने के साथ ही दो दिन तक महंगाई राहत कैंप स्थगित कर दिए हैं. मनरेगा श्रमिकों और आंगनवाड़ी, कोचिंग सेंटरों पर अवकाश घोषित कर दिए गए हैं. खराब मौसम को देखते हुए बाड़मेर से आने जाने वाली तमाम ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. संभावित प्रभावित इलाकों में सेना ने अपना मोर्चा संभाल लिया है. वही 300 से अधिक नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है.

बिपरजॉय से निपटने के लिए सेना का पूर्वाभ्यास
बिपरजॉय से निपटने के लिए सेना का पूर्वाभ्यास

बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि साइक्लोन लैंडफॉल हो चुका है, जो अब आगे बढ़ रहा है. गुरुवार से जिले में इसका असर देखने को मिल रहा है. पुलिस, सेना. बीएसएफ, एयरफोर्स, एसडीआरएफ के साथ लगातार प्रशासन की टीमें मुस्तैद है ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके.

पढ़ें बिपरजॉय तूफान का कहर, तेज हवाओं में उडे घरों के छप्पर, कहीं गिरे बिजली के खंभे तो कहीं पेड़, कोई हताहत नहीं

अबतक 5 हजार लोगों को किया सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट : जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के अनुसार जलभराव वाले इलाकों को चिन्हित कर दिया गया है. वहां से अब तक 5000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है. इतने ही लोगों आज भी शिफ्ट किया जाएगा. कलेक्टर के अनुसार जो खुले स्थानों पर रहने वाले और प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

बिपरजॉय से निपटने के लिए सेना के साथ वार्ता
बिपरजॉय से निपटने के लिए सेना के साथ वार्ता

बिपरजॉय से निपटने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा : 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाओं के साथ बिपरजॉय चक्रवात तूफान ने बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाके बाखासर में प्रवेश कर लिया और उसके बाद से ही बाड़मेर जिले में लगातार तेज तूफानी हवाओं के साथ बारिश हो रही है. इसी बीच बिपरजॉय चक्रवात से निपटने के लिए बाड़मेर जिले में सेना की राहत एवं बचाव टूकड़ियो ने पूर्वाभ्यास किया. इनमें शामिल अधिकारियो एवं जवानों ने सैन्य क्षेत्र, जेएसडब्ल्यू माइनिंग, साउथ वेस्ट माइनिंग समेत अन्य इलाकों में आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्याें का प्रशिक्षण एवं अभ्यास किया.

जालीपा मिलिट्री स्टेशन में तैनात सैनिकों ने जिला मुख्यालय एवं समीपवर्ती क्षेत्रों में बिपरजॉय चक्रवात के कारण बनी आपात के स्थिति अनुसार अपने आप को विभिन्न निर्धारित राह्त एवं बचाव टुकड़ियों में बांट कर आपदा प्रबंधन के कार्यों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास किया. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के तहत बाड़मेर समेत प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र स्थित कई अन्य जिलों में बिपरजॉय चक्रवात के कारण भारी वर्षा एवं तीव्र गति की हवाएं चलने की संभावना है. इसी के मददेनजर सैन्य क्षेत्र में अभ्यास के अतिरिक्त राहत एवं बचाव दलों के लिए नामित अधिकारियों की जिलाधिकारी आवास पर विस्तृत चर्चा हुई. जेएसडब्लू माइनिंग, साउथ वेस्ट माइनिंग समेत प्रमुख स्थानों पर जाकर आला अधिकारियो ने आपातकालीन स्थिति में अमल में लाई जाने वाली संयुक्त योजनाओं की समीक्षा की.

बिपरजॉय चक्रवात तूफान ने दी दस्तक

बाड़मेर. बिपरजॉय चक्रवात तूफान को लेकर गुजरात व राजस्थान के कई जिले अलर्ट मोड में है. गुरुवार देर रात बिपरजॉय तूफान ने जिले के सीमावर्ती बाखासर गांव में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ दस्तक दे दी है. सीमावर्ती इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश का दौर लगातार जारी है. तूफानी हवा और बारिश की वजह से पेड़ पौधे और कच्चे घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. बिपरजॉय चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को 2 दिनों तक रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपने अमले को सतर्क पूरा रखा है. सेना, बीएसएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमों को ग्राउंड जीरो पर भेजा गया है ताकि हालातों पर पैनी नजर रखी जा सके.

बिपरजॉय तूफान ने सीमावर्ती बाखासर गांव में दस्तक दी. उसके बाद से ही लगातार सीमावर्ती इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रहा है. सीमावर्ती इलाकों से होता हुआ धोरीमन्ना मांगता सनावड़ा की तरफ से दोपहर बाद इस चक्रवात के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचने की संभावना है. हालांकि इसका असर अभी से देखने को मिल रहा है जिला मुख्यालय पर रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर चल रहा है. जिला प्रशासन ने जिले के सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द करने के साथ ही दो दिन तक महंगाई राहत कैंप स्थगित कर दिए हैं. मनरेगा श्रमिकों और आंगनवाड़ी, कोचिंग सेंटरों पर अवकाश घोषित कर दिए गए हैं. खराब मौसम को देखते हुए बाड़मेर से आने जाने वाली तमाम ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. संभावित प्रभावित इलाकों में सेना ने अपना मोर्चा संभाल लिया है. वही 300 से अधिक नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है.

बिपरजॉय से निपटने के लिए सेना का पूर्वाभ्यास
बिपरजॉय से निपटने के लिए सेना का पूर्वाभ्यास

बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि साइक्लोन लैंडफॉल हो चुका है, जो अब आगे बढ़ रहा है. गुरुवार से जिले में इसका असर देखने को मिल रहा है. पुलिस, सेना. बीएसएफ, एयरफोर्स, एसडीआरएफ के साथ लगातार प्रशासन की टीमें मुस्तैद है ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके.

पढ़ें बिपरजॉय तूफान का कहर, तेज हवाओं में उडे घरों के छप्पर, कहीं गिरे बिजली के खंभे तो कहीं पेड़, कोई हताहत नहीं

अबतक 5 हजार लोगों को किया सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट : जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के अनुसार जलभराव वाले इलाकों को चिन्हित कर दिया गया है. वहां से अब तक 5000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है. इतने ही लोगों आज भी शिफ्ट किया जाएगा. कलेक्टर के अनुसार जो खुले स्थानों पर रहने वाले और प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

बिपरजॉय से निपटने के लिए सेना के साथ वार्ता
बिपरजॉय से निपटने के लिए सेना के साथ वार्ता

बिपरजॉय से निपटने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा : 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाओं के साथ बिपरजॉय चक्रवात तूफान ने बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाके बाखासर में प्रवेश कर लिया और उसके बाद से ही बाड़मेर जिले में लगातार तेज तूफानी हवाओं के साथ बारिश हो रही है. इसी बीच बिपरजॉय चक्रवात से निपटने के लिए बाड़मेर जिले में सेना की राहत एवं बचाव टूकड़ियो ने पूर्वाभ्यास किया. इनमें शामिल अधिकारियो एवं जवानों ने सैन्य क्षेत्र, जेएसडब्ल्यू माइनिंग, साउथ वेस्ट माइनिंग समेत अन्य इलाकों में आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्याें का प्रशिक्षण एवं अभ्यास किया.

जालीपा मिलिट्री स्टेशन में तैनात सैनिकों ने जिला मुख्यालय एवं समीपवर्ती क्षेत्रों में बिपरजॉय चक्रवात के कारण बनी आपात के स्थिति अनुसार अपने आप को विभिन्न निर्धारित राह्त एवं बचाव टुकड़ियों में बांट कर आपदा प्रबंधन के कार्यों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास किया. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के तहत बाड़मेर समेत प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र स्थित कई अन्य जिलों में बिपरजॉय चक्रवात के कारण भारी वर्षा एवं तीव्र गति की हवाएं चलने की संभावना है. इसी के मददेनजर सैन्य क्षेत्र में अभ्यास के अतिरिक्त राहत एवं बचाव दलों के लिए नामित अधिकारियों की जिलाधिकारी आवास पर विस्तृत चर्चा हुई. जेएसडब्लू माइनिंग, साउथ वेस्ट माइनिंग समेत प्रमुख स्थानों पर जाकर आला अधिकारियो ने आपातकालीन स्थिति में अमल में लाई जाने वाली संयुक्त योजनाओं की समीक्षा की.

Last Updated : Jun 16, 2023, 7:11 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.