जयपुर. गुरुवार को गुजरात के कच्छ के समुद्री किनारों से टकराने के बाद तेजी से राजस्थान की ओर बढ़ते हुए बिपरजॉय तूफान का असर आज से राजस्थान में नजर आएगा. मौसम विभाग के मुताबिक 16, 17, 18 जून 2023 को तेज गति की हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. खास तौर पर बाड़मेर और जालौर जिले में सतर्कता रखने की जरूरत होगी. ऐसे में सरकार की ओर से एक अपील जारी की गई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि जिन जिलों के बिपरजॉय तूफान प्रभावित होने की संभावना है, वहां आमजन के बचाव और राहत के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद रहे. इन जिलों में एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा, स्वयं सेवक और आपदा मित्र को शामिल कर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की जाए. आमजन से अपील की कि तूफान संभावित इलाकों में बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. साथ ही जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर ही शरण लें. बड़े और पुराने वृक्षों के नीचे शरण न लें. 16 से 18 जून के दौरान किसी भी प्रकार की पर्यटन और एडवेंचर गतिविधियों में शामिल ना हों.
इन एहतियातों का रखें ध्यान :
• तेज हवा व मेघ गर्जन के दौरान घरों के अन्दर रहें.
• तेज हवा, बारिश व बिजली कड़कने के समय बड़े पेड़ों के नीचे और कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें, कच्ची दीवार के पास खड़े न हों.
• तेज अंधड़ के समय बिजली के तारों के टूटने और खंभों के गिरने की संभावना है अतः सावधानी रखें.
• पशुओं को खुले बाड़े में रखे और बांधकर न रखें.
• बिजली के खंभों के नीचे और पास में दुपहिया - चार पहिया वाहन खड़ा न करें.
• जिन घरों में टिन शेड है, उनके गेट बंद रखें.
• बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें और विद्युत खम्मों, तारों, ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाये रखें.
• तेज बहाव में वाहन न उतारें और आपात स्थिति में टॉर्च, रेन कोट व छाते का प्रयोग करें.
• बैटरी से संचालित मोबाइल, इनवर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें.
• पशुओं को भारी बारिश से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर बांधे
• पशु चराने वाले चरवाहे मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर पशुओं को बाहर न लेकर जाएं.
पढ़ें बिपरजॉय से मुकाबला के लिए जोधपुर, जालौर और बाड़मेर में एसडीआरएफ की 11 टीमें तैनात
किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर दें सूचना :
• राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष 0141-2227296
• जिला स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष 0154-2440988
• मौसम विभाग जयपुर नियन्त्रण कक्ष 0141-2790194
• मौसम विभाग श्रीगंगानगर नियंत्रण कक्ष 0154-2472810
•जल स्वास्थय अभियान्त्रिकी विभाग बाढ़ नियंत्रण कक्षा 0154-2445031, 2445064
• विद्युत विभाग जिला नियंत्रण कक्ष 0154-2442087, 9313359741
• पुलिस विभाग कंट्रोल रूम 0154-2443055
• चिकित्सा विभाग नियंत्रण कक्ष 0154-2445071
• नगर परिषद नियंत्रण कक्ष 0154-2470101, 101