ETV Bharat / bharat

बिमान बांग्लादेश के पायलट की नागपुर के अस्पताल में माैत

बिमान बांग्लादेश के पायलट की नागपुर के अस्पताल में मौत हो गई. बीच रास्ते में दिल का दौरा पड़ने के बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई थी.

बिमान
बिमान
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 4:43 PM IST

नागपुर : बिमान बांग्लादेश (Biman Bangladesh) के पायलट की नागपुर में मौत हो गई. दिल का दौरा पड़ने से उनकी माैत हुई है.

आपकाे बता दें कि विमान के बीच में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद नागपुर के किंग्सवे अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. यहां सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई.

विमान के पायलट की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद 20 अगस्त को 126 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान बांग्लादेश के विमान की नागपुर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई.

फ्लाइट के बीच में पायलट नवाशाद अताउल कय्यूमेद (Nawshad Ataul Quaiyumed) को दिल का दौरा पड़ने के बाद मस्कट से ढाका जा रहे विमान की सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की गई,

विमान रायपुर के पास था और आपातकालीन लैंडिंग के लिए कोलकाता एटीसी से संपर्क किया गया. कोलकाता एटीसी, जब पायलटों ने संपर्क किया, तो निकटतम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की सलाह दी जो नागपुर था.

इसे भी पढ़ें : बांग्लादेशी विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप FlightRadar24 के आंकड़ों के मुताबिक, विमान बोइंग 737-8 था.

नागपुर : बिमान बांग्लादेश (Biman Bangladesh) के पायलट की नागपुर में मौत हो गई. दिल का दौरा पड़ने से उनकी माैत हुई है.

आपकाे बता दें कि विमान के बीच में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद नागपुर के किंग्सवे अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. यहां सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई.

विमान के पायलट की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद 20 अगस्त को 126 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान बांग्लादेश के विमान की नागपुर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई.

फ्लाइट के बीच में पायलट नवाशाद अताउल कय्यूमेद (Nawshad Ataul Quaiyumed) को दिल का दौरा पड़ने के बाद मस्कट से ढाका जा रहे विमान की सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की गई,

विमान रायपुर के पास था और आपातकालीन लैंडिंग के लिए कोलकाता एटीसी से संपर्क किया गया. कोलकाता एटीसी, जब पायलटों ने संपर्क किया, तो निकटतम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की सलाह दी जो नागपुर था.

इसे भी पढ़ें : बांग्लादेशी विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप FlightRadar24 के आंकड़ों के मुताबिक, विमान बोइंग 737-8 था.

Last Updated : Aug 31, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.