ETV Bharat / bharat

बिल गेट्स ने दी चेतावनी, ओमीक्रोन हम सभी के घर पर देगा दस्तक - Bill Gates tweet

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि ओमीक्रोन हम सभी के घर में दस्तक देगा.

बिल गेट्स
बिल गेट्स
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 4:10 PM IST

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)) के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन वेरिएंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. इसी के साथ लोग अब महामारी के सबसे बुरे हिस्से में प्रवेश कर सकते हैं और हम सभी के घर पर ओमीक्रोन वेरिएंट (omicron variant) दस्तक देने वाला है. गेट्स ने ट्वीट किया 'उन्होंने अपनी अधिकांश छुट्टियों की योजनाओं को रद्द कर दिया है क्योंकि उनके करीबी दोस्त तेजी से कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं'

  • Omicron is spreading faster than any virus in history. It will soon be in every country in the world.

    — Bill Gates (@BillGates) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिल गेट्स ने ट्वीट (Bill Gates tweet) किया, " जब ऐसा लग रहा था कि जीवन सामान्य हो जाएगा, हम महामारी के सबसे बुरे हिस्से में प्रवेश करने वाले हैं. ओमीक्रोन हम सभी के घर पर दस्तक देगा. मेरे करीबी दोस्त कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और मैंने अपनी अधिकांश छुट्टियों की प्लानिंग रद्द कर दी है"

  • Just when it seemed like life would return to normal, we could be entering the worst part of the pandemic. Omicron will hit home for all of us. Close friends of mine now have it, and I’ve canceled most of my holiday plans.

    — Bill Gates (@BillGates) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम ग्रेब्येयियस ने पहले ही कहा है कि "जीवनलीला खत्म होने से बेहतर है कि छुट्टियों को खत्म कर दिया जाए" अमेरिका में ओमीक्रोन के मामले तेजी से फैल रहे हैं. अब तक ओमीक्रोन के नए मामलों की संख्या 73 प्रतिशत हो चुकी है.

गेट्स ने कहा, "पहले के कोरोनावायरस के वेरिएंट की तुलना में ओमीक्रोन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. यह जल्द ही दुनिया के हर देश को अपनी चपेट में ले लेगा" उन्होंने पोस्ट किया, "यह अभी तक सामने नहीं आया है कि ओमीक्रोन आपको किस हद तक बीमार कर सकता है. हमें इसे तब तक गंभीरता से लेने की जरूरत है जब तक कि इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आती है. भले ही यह डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम घातक है लेकिन इसके दस्तक देने से कोरोना मामलों में तेजी से उछाल आया है"

यूके में अब तक ओमीक्रोन के 37,000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इनमें से ज्यादातर मामले पिछले दो से तीन दिन में सामने आए हैं जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि नया कोरोना वेरिएंट ओमीक्रोन, डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तीन गुना ज्यादा संक्रामक है.

गेट्स ने एक ट्वीट में कहा, "कुछ महीने खराब हो सकते हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि अगर हम सही कदम उठाते हैं, तो 2022 में महामारी खत्म हो सकती है"

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)) के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन वेरिएंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. इसी के साथ लोग अब महामारी के सबसे बुरे हिस्से में प्रवेश कर सकते हैं और हम सभी के घर पर ओमीक्रोन वेरिएंट (omicron variant) दस्तक देने वाला है. गेट्स ने ट्वीट किया 'उन्होंने अपनी अधिकांश छुट्टियों की योजनाओं को रद्द कर दिया है क्योंकि उनके करीबी दोस्त तेजी से कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं'

  • Omicron is spreading faster than any virus in history. It will soon be in every country in the world.

    — Bill Gates (@BillGates) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिल गेट्स ने ट्वीट (Bill Gates tweet) किया, " जब ऐसा लग रहा था कि जीवन सामान्य हो जाएगा, हम महामारी के सबसे बुरे हिस्से में प्रवेश करने वाले हैं. ओमीक्रोन हम सभी के घर पर दस्तक देगा. मेरे करीबी दोस्त कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और मैंने अपनी अधिकांश छुट्टियों की प्लानिंग रद्द कर दी है"

  • Just when it seemed like life would return to normal, we could be entering the worst part of the pandemic. Omicron will hit home for all of us. Close friends of mine now have it, and I’ve canceled most of my holiday plans.

    — Bill Gates (@BillGates) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम ग्रेब्येयियस ने पहले ही कहा है कि "जीवनलीला खत्म होने से बेहतर है कि छुट्टियों को खत्म कर दिया जाए" अमेरिका में ओमीक्रोन के मामले तेजी से फैल रहे हैं. अब तक ओमीक्रोन के नए मामलों की संख्या 73 प्रतिशत हो चुकी है.

गेट्स ने कहा, "पहले के कोरोनावायरस के वेरिएंट की तुलना में ओमीक्रोन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. यह जल्द ही दुनिया के हर देश को अपनी चपेट में ले लेगा" उन्होंने पोस्ट किया, "यह अभी तक सामने नहीं आया है कि ओमीक्रोन आपको किस हद तक बीमार कर सकता है. हमें इसे तब तक गंभीरता से लेने की जरूरत है जब तक कि इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आती है. भले ही यह डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम घातक है लेकिन इसके दस्तक देने से कोरोना मामलों में तेजी से उछाल आया है"

यूके में अब तक ओमीक्रोन के 37,000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इनमें से ज्यादातर मामले पिछले दो से तीन दिन में सामने आए हैं जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि नया कोरोना वेरिएंट ओमीक्रोन, डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तीन गुना ज्यादा संक्रामक है.

गेट्स ने एक ट्वीट में कहा, "कुछ महीने खराब हो सकते हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि अगर हम सही कदम उठाते हैं, तो 2022 में महामारी खत्म हो सकती है"

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.