ETV Bharat / bharat

बिल गेट्स ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को सराहा, पीएम मोदी ने कहा शुक्रिया - Bill Gates hails Ayushman Bharat Digital Mission

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कहा है कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से सभी के लिए समान रूप से स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित होंगी तथा भारत के स्वास्थ्य लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में रफ्तार तेज होगी.

बिल गेट्स
बिल गेट्स
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 4:40 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 10:28 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी अरबपति बिल गेट्स ने बुधवार को ट्वीट कर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की सराहना की और मिशन शुरू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर गेट्स ने ट्वीट किया, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के राष्ट्रीय शुभारंभ पर नरेंद्र मोदी को बधाई. यह डिजिटल स्वास्थ्य ढांचा न्यायसंगत, सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने और भारत के स्वास्थ्य लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में तेजी लाने में मदद करेगा.

इसके बाद पीएम मोदी ने बिल गेट्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा. पीएम ने लिखा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन पर इन शब्दों के लिए बिल गेट्स का शुक्रिया. स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचों की बेहतरी में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की काफी गुजाइंश है और भारत उस दिशा में डटकर प्रयास कर रहा है.

  • Thank you @BillGates for the kind words on the Ayushman Bharat Digital Mission.

    There is immense scope in leveraging technology for betterment of health infrastructure and India is working hard in this direction. https://t.co/eprhyeAbJn

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन शुरू किया था, जिसके तहत लोगों को एक डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र मिलेगा और उसमें उसके स्वास्थ्य रिकॉर्ड होंगे. उन्होंने कहा था कि इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा.

आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने गरीब के जीवन की बहुत बड़ी चिंता दूर की है. अभी तक दो करोड़ से अधिक देशवासियों ने इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठाया है. इसमें भी आधी लाभार्थी, हमारी माताएं, बहनें, बेटियां हैं.'

यह भी पढ़ें- देश के हर नागरिक को मिलेगा डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र : मोदी

प्रधानमंत्री ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान की पायलट परियोजना की घोषणा की थी. वर्तमान में इस योजना को छह केंद्र शासित प्रदेशों में प्रारंभिक चरण में लागू किया जा रहा है.

नई दिल्ली : अमेरिकी अरबपति बिल गेट्स ने बुधवार को ट्वीट कर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की सराहना की और मिशन शुरू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर गेट्स ने ट्वीट किया, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के राष्ट्रीय शुभारंभ पर नरेंद्र मोदी को बधाई. यह डिजिटल स्वास्थ्य ढांचा न्यायसंगत, सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने और भारत के स्वास्थ्य लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में तेजी लाने में मदद करेगा.

इसके बाद पीएम मोदी ने बिल गेट्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा. पीएम ने लिखा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन पर इन शब्दों के लिए बिल गेट्स का शुक्रिया. स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचों की बेहतरी में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की काफी गुजाइंश है और भारत उस दिशा में डटकर प्रयास कर रहा है.

  • Thank you @BillGates for the kind words on the Ayushman Bharat Digital Mission.

    There is immense scope in leveraging technology for betterment of health infrastructure and India is working hard in this direction. https://t.co/eprhyeAbJn

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन शुरू किया था, जिसके तहत लोगों को एक डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र मिलेगा और उसमें उसके स्वास्थ्य रिकॉर्ड होंगे. उन्होंने कहा था कि इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा.

आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने गरीब के जीवन की बहुत बड़ी चिंता दूर की है. अभी तक दो करोड़ से अधिक देशवासियों ने इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठाया है. इसमें भी आधी लाभार्थी, हमारी माताएं, बहनें, बेटियां हैं.'

यह भी पढ़ें- देश के हर नागरिक को मिलेगा डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र : मोदी

प्रधानमंत्री ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान की पायलट परियोजना की घोषणा की थी. वर्तमान में इस योजना को छह केंद्र शासित प्रदेशों में प्रारंभिक चरण में लागू किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.