ETV Bharat / bharat

Bike Boat Scam: बाइक बोट कंपनी के निदेशक सहित 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

एनसीआर क्षेत्र का बहुचर्चित बाइक बोट घोटाला मामले में एक महिला की शिकायत पर बाइक बोट कंपनी के निदेशक सहित 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

d
d
author img

By

Published : May 5, 2023, 10:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी और एनसीआर क्षेत्र का बहुचर्चित बाइक बोट घोटाला मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है. मामले में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर हुए अरबों के घोटाले के मामले में थाना दादरी में एक महिला ने बाइक बोट कंपनी के निदेशक सहित 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. न्यायालय के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है. बाइक बोट मामले में प्रदेश की मोस्ट वांटेड महिला 5 लाख की इनामी दीप्ति बहल भी शामिल है, जो वर्तमान में फरार चल रही है.

इसे भी पढ़ें: gangster Tillu Tajpuria murder: टिल्लू ताजपुरिया को पुलिस के सामने बदमाशों ने मारा चाकू, मर्डर का दूसरा वीडियो देखिए

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि नीरज शर्मा पत्नी सतनारायण शर्मा ने शुक्रवार को थाने में गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड, संजय भाटी; सचिन भाटी, विनोद कुमार, श्रीमती दीप्ति बहल, करण पाल, विजय पाल कसाना, राजेश भारद्वाज, पवन भारती, पुष्पेंद्र सिंह, बीएन तिवारी, विजेंद्र सिंह उर्फ हुड्डा, सुनील कुमार प्रजापति, आनंद पीडी पटेल तथा अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि उनसे फोन से संपर्क किया गया और कहा गया कि 62 हजार एक सौ रुपये लगाने पर 12 माह तक 9,765 रुपये मिलेंगे.

पीड़िता का आरोप है कि सात बाइक के लिए इन लोगों ने पीड़िता से 4 लाख 34 हजार 7 सौ रुपये ले लिये. आरोप है कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई. उनको न तो उनका पैसा वापस किया गया और ना ही उन्हें कोई किस्त (9,765 रुपये) मिली. कंपनी के कार्यालय पर संपर्क करने पर उन्हें एक चेक दिया गया, जो पास नहीं हुआ.

पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने कई अन्य लोगों के साथ भी बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी की है. थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. बताया कि मुकदमे के संबंध में अभी किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें: Gangster Tillu Tajpuriya Murder: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जांच

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी और एनसीआर क्षेत्र का बहुचर्चित बाइक बोट घोटाला मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है. मामले में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर हुए अरबों के घोटाले के मामले में थाना दादरी में एक महिला ने बाइक बोट कंपनी के निदेशक सहित 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. न्यायालय के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है. बाइक बोट मामले में प्रदेश की मोस्ट वांटेड महिला 5 लाख की इनामी दीप्ति बहल भी शामिल है, जो वर्तमान में फरार चल रही है.

इसे भी पढ़ें: gangster Tillu Tajpuria murder: टिल्लू ताजपुरिया को पुलिस के सामने बदमाशों ने मारा चाकू, मर्डर का दूसरा वीडियो देखिए

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि नीरज शर्मा पत्नी सतनारायण शर्मा ने शुक्रवार को थाने में गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड, संजय भाटी; सचिन भाटी, विनोद कुमार, श्रीमती दीप्ति बहल, करण पाल, विजय पाल कसाना, राजेश भारद्वाज, पवन भारती, पुष्पेंद्र सिंह, बीएन तिवारी, विजेंद्र सिंह उर्फ हुड्डा, सुनील कुमार प्रजापति, आनंद पीडी पटेल तथा अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि उनसे फोन से संपर्क किया गया और कहा गया कि 62 हजार एक सौ रुपये लगाने पर 12 माह तक 9,765 रुपये मिलेंगे.

पीड़िता का आरोप है कि सात बाइक के लिए इन लोगों ने पीड़िता से 4 लाख 34 हजार 7 सौ रुपये ले लिये. आरोप है कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई. उनको न तो उनका पैसा वापस किया गया और ना ही उन्हें कोई किस्त (9,765 रुपये) मिली. कंपनी के कार्यालय पर संपर्क करने पर उन्हें एक चेक दिया गया, जो पास नहीं हुआ.

पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने कई अन्य लोगों के साथ भी बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी की है. थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. बताया कि मुकदमे के संबंध में अभी किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें: Gangster Tillu Tajpuriya Murder: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.