ETV Bharat / bharat

बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचा छात्र, दूल्हे ने कहा- हॉस्टल के दोस्तों के लिए भी ले जाना - Bihar Viral Video

Wedding Viral Video मध्यप्रदेश के भोपाल के बाद (MBA Wedding viral video) अब बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें एक बिन बुलाए बाराती को शादी में पहुंचते देखा जा रहा है. वीडियो में लड़का दूल्हे से बात करते नजर आ रहा है. पढ़ें क्या है पूरा मामला

wedding
wedding
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 5:26 PM IST

पटना: अक्सर देखा जाता है. जब शादी या अन्य कार्यक्रम में खाने की बात होती है, तो लोग एकदम से सारा काम छोड़कर सिर्फ खाने पर टूट पड़ते हैं. कई बार तो चर्चा में यह बात सामने आई कि फ्री में खाना खाने (free ka shadi wala khana) के लिए लोग अक्सर शादी कार्यक्रम में घुस जाते हैं. खा पीकर वापस हाथ पोछते निकल जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Bihar Viral Video) हो रहा है. वीडियो देखकर आप भी हैरान हो जायेंगे. वीडियो ऐसा है कि शायद ही पहले कभी आपने देखा होगा.

ये भी पढ़ें: शादी समारोह में बिन बुलाए दावत उड़ाने पहुंचा MBA स्टूडेंट, लोगों ने पकड़ा और धुलवाए जूठे बर्तन VIDEO

बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचा युवक : मध्यप्रदेश के भोपाल में शादी समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक एमबीए का छात्र बिना बुलाए शादी में पहुंच गया, जिसके बाद पकड़े जाने पर घरवालों ने उससे बर्तन धुलवाए. अब एक नया वीडियो बिहार से सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है एक लड़का एक शादी में पहुंचा है और वो दूल्हे से बात कर रहा है.

दूल्हे ने कहा- हॉस्टल के दोस्तों के लिए भी ले जाना : वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का दूल्हे से बात कर रहा है. वो दूल्हे के बगल में बैठा है. वीडियो में लड़का दूल्हे से कह रहा है कि, ''भैया आपकी शादी में हम यहां आए है. मुझे पता नहीं आपका नाम क्या है. घर कहा है. हम हॉस्टल में रहते है. आज बनाए नहीं थे. हमें भूख लगा था. हम आपकी शादी में आ गए खाने. आपको कोई दिक्कत. इसपर दूल्हा जवाब देता है, कोई देकर दिक्कत नहीं. आप खुद खाइए, और अपने दोस्तों के लिए भी ले जाइए.'' इसके बाद लड़का दूल्हे को शादी की शुभकामना भी देता है. बता दें कि यह वीडियो इंडिनय डॉक्टर नाम के यूजन ने ट्विटर पर गुरुवार को शेयर किया है. जो वायरल हो रहा है.

  • MP : शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, लोगों ने युवक से धुलाए बर्तन
    ***********************
    और बिहार मे :: pic.twitter.com/R25oCuKlTR

    — Indian Doctor🇮🇳 (@Indian__doctor) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शादी में बिना बुलाए खाने पहुंचा था MBA छात्र : बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश में एक बड़ा अजब गजब वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवक बर्तन धोता हुआ दिख रहा है. कुछ लोग उससे ठीक से बर्तन धोने को कहते सुनाई दे रहें हैं. दरअसल, यह युवक शादी में बिना बुलाए पहुंच गया था. युवक एमबीए का छात्र बताया जा रहा है. वह जबलपुर का रहने वाला है. वीडियो में लोग उससे कहते सुनाई दे रहें हैं, जिस तरह घर पर बर्तन धोते हुए उसी तरह साफ बर्तन धोना. आगे वीडियो बनाने वाले ने पूछ अब कैसा लग रहा है. इस पर युवक जवाब देता है कि फ्री का खाना खाया है तो बर्तन धोने पड़ेंगे.

Note : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पटना: अक्सर देखा जाता है. जब शादी या अन्य कार्यक्रम में खाने की बात होती है, तो लोग एकदम से सारा काम छोड़कर सिर्फ खाने पर टूट पड़ते हैं. कई बार तो चर्चा में यह बात सामने आई कि फ्री में खाना खाने (free ka shadi wala khana) के लिए लोग अक्सर शादी कार्यक्रम में घुस जाते हैं. खा पीकर वापस हाथ पोछते निकल जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Bihar Viral Video) हो रहा है. वीडियो देखकर आप भी हैरान हो जायेंगे. वीडियो ऐसा है कि शायद ही पहले कभी आपने देखा होगा.

ये भी पढ़ें: शादी समारोह में बिन बुलाए दावत उड़ाने पहुंचा MBA स्टूडेंट, लोगों ने पकड़ा और धुलवाए जूठे बर्तन VIDEO

बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचा युवक : मध्यप्रदेश के भोपाल में शादी समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक एमबीए का छात्र बिना बुलाए शादी में पहुंच गया, जिसके बाद पकड़े जाने पर घरवालों ने उससे बर्तन धुलवाए. अब एक नया वीडियो बिहार से सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है एक लड़का एक शादी में पहुंचा है और वो दूल्हे से बात कर रहा है.

दूल्हे ने कहा- हॉस्टल के दोस्तों के लिए भी ले जाना : वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का दूल्हे से बात कर रहा है. वो दूल्हे के बगल में बैठा है. वीडियो में लड़का दूल्हे से कह रहा है कि, ''भैया आपकी शादी में हम यहां आए है. मुझे पता नहीं आपका नाम क्या है. घर कहा है. हम हॉस्टल में रहते है. आज बनाए नहीं थे. हमें भूख लगा था. हम आपकी शादी में आ गए खाने. आपको कोई दिक्कत. इसपर दूल्हा जवाब देता है, कोई देकर दिक्कत नहीं. आप खुद खाइए, और अपने दोस्तों के लिए भी ले जाइए.'' इसके बाद लड़का दूल्हे को शादी की शुभकामना भी देता है. बता दें कि यह वीडियो इंडिनय डॉक्टर नाम के यूजन ने ट्विटर पर गुरुवार को शेयर किया है. जो वायरल हो रहा है.

  • MP : शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, लोगों ने युवक से धुलाए बर्तन
    ***********************
    और बिहार मे :: pic.twitter.com/R25oCuKlTR

    — Indian Doctor🇮🇳 (@Indian__doctor) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शादी में बिना बुलाए खाने पहुंचा था MBA छात्र : बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश में एक बड़ा अजब गजब वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवक बर्तन धोता हुआ दिख रहा है. कुछ लोग उससे ठीक से बर्तन धोने को कहते सुनाई दे रहें हैं. दरअसल, यह युवक शादी में बिना बुलाए पहुंच गया था. युवक एमबीए का छात्र बताया जा रहा है. वह जबलपुर का रहने वाला है. वीडियो में लोग उससे कहते सुनाई दे रहें हैं, जिस तरह घर पर बर्तन धोते हुए उसी तरह साफ बर्तन धोना. आगे वीडियो बनाने वाले ने पूछ अब कैसा लग रहा है. इस पर युवक जवाब देता है कि फ्री का खाना खाया है तो बर्तन धोने पड़ेंगे.

Note : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.