पटना: रणजी ट्रॉफी के नए सीजन का आगाज हो गया है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बिहार के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की हो रही है. हो भी क्यू नहीं सिर्फ 12 साल 284 दिन की उम्र में उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू कर लिया है. सर्टिफिकेट में यही उम्र है. हालांकि एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद को 14 साल का बताया था. बिहार की टीम अपने घरेलू मैदान मोइनुल हक स्टेडियम पर मुंबई के खिलाफ मुकाबले खेल रही है. इसी मैच में वैभव को डेब्यू कैप मिला. अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू के समय सचिन तेंदुलकर की उम्र वैभव से ज्यादा थी. सचिन ने 15 साल और 232 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.
वैभव सूर्यवंशी ने मनवाया लोहा: बिहार समस्तीपुर जिला के ताजपुर का क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी 12 साल कि उम्र में बिहार रणजी ट्रॉफी खेल कर रिकॉर्ड बनाया है. वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी देखकर सभी लोग चौंक जाते हैं. वैभव समस्तीपुर के ताजपुर निवासी पूर्व क्रिकेटर संजीव सूर्यवंशी के पुत्र हैं. संजीव का कहना है कि "शुरुआत के दो साल वैभव को घर में प्रैक्टिस करवाता था. शुरू से वैभव लेदर बॉल से प्रैक्टिस करता आया है. पांच साल की उम्र से वैभव ने सीखना शुरू कर दिया." उन्होंने कहा कि वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं.
छोटी उम्र में बड़ा धमाल: वैभव के पिता ने बताया कि गांव में जब क्रिकेट मैच का आयोजन होता था तो लोग बल्लेबाजी देखकर खुश हो जाते थे. उसके बाद 10 साल होते ही क्रिकेट मैच और टूर्नामेंट में वैभव शतक और अर्धशतक लगाना शुरू कर दिया. इतनी छोटी सी उम्र में वैभव के नाम कई रिकार्ड दर्ज हैं.
वैभव इंडिया अंडर-19 खेल चुके वैभव: हाल ही में भारत की अंडर-19 बी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करे क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया था. सूर्यवंशी ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया.. उन्होंने झारखंड के खिलाफ बिहार अंडर-19 टीम के कूच बिहार ट्रॉफी मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी से सभी को चौंका चुके हैं.
वैभव की सही उम्र को लेकर विवाद : बिहार के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के असली उम्र को लेकर थोड़ा विवाद चल रहा है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में वैभव को 12 साल 284 दिन की उम्र में डेब्यू बताया गया, लेकिन एक इंटरव्यू में वैभव खुद बता रहे हैं कि 27 सितंबर 2023 को मैं 14 साल का हो जाऊंगा.
पटना रणजी मैच: बिहार विभाजन के बाद पहली बार बिहार की टीम इलीट ग्रुप में रणजी मैच में बिहार की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया. बिहार की टीम आशुतोष अमन की कप्तानी में मैदान पर जमी हुई है. अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी और फील्डिंग से मुंबई के बैट्समैन पर दबाव बना दिए.
ये भी पढ़ें
अररिया के आदर्श सिन्हा BCA अंडर-16 के बने कप्तान, विजय मर्चेंट टूर्नामेंट में बिखेरेंगे जलवा