सिवान: बिहार के सिवान के लाल आज केबीसी की हॉट सीट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठेंगे. जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी सुखारी सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सिंह गुरुवार यानी कि आज बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के साथ उनके शो कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर होंगे.
KBC की हॉट सीट पर सिवान के रामगढ़ के रंजीत : रंजीत कुमार सिंह के हॉट सीट पर पहुंचने की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. वहीं गांव के लोग काफी खुश दिख रहे हैं. रंजीत कुमार सिंह एक साधारण परिवार से आते हैं और वह मुंबई में केबीसी के ऑफिस में पहुंच चुके हैं, जहां आज बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति शो में खेलते हुए दिखेंगे.
सुपरवाइजर के पद पर हैं कार्यरत: रंजीत कुमार सिंह चश्मा कम्पनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं. रंजीत सिंह की उम्र 28 वर्ष है. रंजीत के 4 भाई और एक बहन है, जिसमे बाबा महेन्द्र नाथ मंदिर में बड़े भाई संजीत सिंह की प्रसाद की दुकान है.
काफी प्रयासों के बाद मिला मौका: आपको बता दें कि सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी रंजीत कुमार सिंह शुरू से ही केबीसी लाइव शो देखा करते थे और पिछले कई महीनों से वह लगातार इसमें शामिल होने के लिए प्रयास कर रहे थे. इसी बीच कुछ सवालों के जवाब ऑनलाइन भेजना होता है. उसमें इनका जवाब सबसे पहले केबीसी में पहुंचा ,जिसके बाद उनका नंबर आया.
रामगढ़ वासियों में उत्साह: रंजीत को मुंबई से फोन कर जानकारी दी गई कि आपका केबीसी में सिलेक्शन हो गया है. इसके बाद से रंजीत कुमार सिंह अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं, जहां उनका प्रोग्राम रिलीज हो चुका है और आज उसका प्रसारण होना है. इसको लेकर गांव के लोगों में काफी उत्साह है.
रात को केबीसी देखने की विशेष तैयारी: वहीं ग्रामीणों का कहना है कि "हम लोगों के लिए काफी गर्व की बात है. आज 14 दिसंबर को यह प्रोग्राम प्रसारित होगा तो हम लोग जरूर इस प्रोग्राम को देखेंगे." साथ ही केबीसी देखने को लेकर ग्रामीणों ने खास इंतजाम भी किये हैं. वहीं इस पूरे मामले पर रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि लंबी प्रक्रिया के बाद केबीसी में सिलेक्शन हुआ है.
"मेरा प्रोग्राम रिकॉर्ड हो चुका है, जिसका आज प्रसारण होना है. 13 सवालों का जवाब दिया था. मैंने 12 लाख 50 हजार की राशि जीती है."- रंजीत कुमार सिंह, केबीसी विजेता
ये भी पढ़ें
Amitabh Bachchan ने की छपरा के रोटी बैंक की तारीफ, कहा- 'यह नेक काम हमेशा चलते रहना चाहिए'
KBC के मंच पर GS किंग Khan Sir.. बिग बी को पटना में 'लिट्टी चोखा' के लिए किया आमंत्रित
KBC की हॉट सीट पर पहुंची सहरसा की अंजली, प्रतिभा देख अमिताभ बच्चन ने बांधे तारीफ के पुल