पटना : बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पटना रेलवे स्टेशन पर आरआरआई के पद पर तैनात अतुल लाल ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान देदी.
पत्नी के कोविड संक्रमित होने के बाद से होता था झगड़ा
जानकारी के अनुसार, अतुल लाल की पत्नी पिछले 5-6 दिनों से कोरोना संक्रमित थी. बताया जा रहा है कि जब से वह कोरोना संक्रमित हुई थी, तब से पति-पत्नी के बीच अक्सर नोकझोंक होती रहती थी. आशंका जतायी जा रही है कि सोमवार को झगड़े के कारण ही अतुल लाल ने इस तरह का कदम उठाया.
पढ़ें: दरभंगा: एंबुलेंस वाले ने पिता को ले जाने से किया मना तो हुई मौत, सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया बेटा
बच्चे हैं घटना के चश्मदीद
इस पूरी घटना के चश्मदीद अतुल लाल के दो बच्चे हैं. बड़े लड़के की उम्र 16-17 वर्ष है और लकड़ी की उम्र 12-13. बच्चों ने माता-पिता में नोकझोंक होते देखा था.
पढ़ें: 18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका
बच्चों ने किया बचाने का प्रयास
मौके पर मौजूद बच्चों ने जब अपनी मां को बचाने का प्रयास किया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया अतुल लाल पूरे परिवार के साथ तीन-चार वर्षों से यहां रह रहा था.
हत्या के बाद सुसाइड की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेने के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है.