ETV Bharat / bharat

बिहार : मंत्रियों, अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की तो होगी जेल

बिहार में सोशल मीडिया पर मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, सरकारी अफसरों, कर्मियों और अन्य लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई होगी. आर्थिक अपराध इकाई ने इस बाबत सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव व पुलिस मुख्यालय को भी पत्र जारी किया है.

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 1:14 PM IST

बिहार : सोशल मीडिया पर मंत्रियों और अफसरों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर होगी कार्रवाई
बिहार : सोशल मीडिया पर मंत्रियों और अफसरों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर होगी कार्रवाई

पटना : बिहार में अब आप अगर सोशल मीडिया पर सरकार, मंत्री, सांसद, विधायक और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक, अभद्र एवं भ्रांतिपूर्ण टिप्प्णियां करते हैं, तो आप पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है. राज्य सरकार द्वारा आर्थिक अपराध इकाई को निर्देश दिया गया है कि सरकारी विभागों और सरकार के प्रतिनिधियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर रखी जाए. अगर ऐसा करते कोई पकड़ा गया, तो उसे जेल भी भेजा जाएगा.

सोशल मीडिया का हो रहा गलत उपयोग
सोशल मीडिया के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति सरकार के मंत्री सांसद विधायक के अफसर के खिलाफ गलत पोस्ट करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आर्थिक अपराध इकाई का मानना है कि सोशल मीडिया का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर गलत तरीके से सरकार यह सरकार से जुड़ी किसी भी व्यक्ति के खिलाफ भी अगर किसी व्यक्ति द्वारा गलत टिप्पणी की जाएगी तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आर्थिक अपराध इकाई को दें जानकारी
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बिहार सरकार के सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि अगर उनके विभाग के खिलाफ कोई पोस्ट करता है तो आर्थिक अपराध इकाई को उस शिकायत के बारे में अवगत कराएं.

ये भी पढ़ें : साइबर अपराधियों के जाल में फंसते टीनएजर्स और बच्चे, साइबर बुलिंग से बनाते हैं शिकार

आर्थिक अपराध इकाई की टीम सोशल मीडिया पर नजर रखेगी
बिहार सरकार का मानना है कि आपत्तिजनक या सत्यहीन पोस्ट कर सरकार या विभागों की छवि को धूमिल किया जा रहा है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम अब सोशल मीडिया पर नजर रखेगी. विधायक मंत्री सांसद के साथ किसी सरकारी अधिकारी कर्मचारी यानी व्यक्ति की प्रतिष्ठा का हनन या छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भ्रामक या अभद्र टिप्पणी मिलेगी तो सोशल मीडिया का दुरुपयोग मानते हुए वैसे लोग पर कार्रवाई की जाएगी.

पटना : बिहार में अब आप अगर सोशल मीडिया पर सरकार, मंत्री, सांसद, विधायक और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक, अभद्र एवं भ्रांतिपूर्ण टिप्प्णियां करते हैं, तो आप पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है. राज्य सरकार द्वारा आर्थिक अपराध इकाई को निर्देश दिया गया है कि सरकारी विभागों और सरकार के प्रतिनिधियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर रखी जाए. अगर ऐसा करते कोई पकड़ा गया, तो उसे जेल भी भेजा जाएगा.

सोशल मीडिया का हो रहा गलत उपयोग
सोशल मीडिया के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति सरकार के मंत्री सांसद विधायक के अफसर के खिलाफ गलत पोस्ट करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आर्थिक अपराध इकाई का मानना है कि सोशल मीडिया का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर गलत तरीके से सरकार यह सरकार से जुड़ी किसी भी व्यक्ति के खिलाफ भी अगर किसी व्यक्ति द्वारा गलत टिप्पणी की जाएगी तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आर्थिक अपराध इकाई को दें जानकारी
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बिहार सरकार के सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि अगर उनके विभाग के खिलाफ कोई पोस्ट करता है तो आर्थिक अपराध इकाई को उस शिकायत के बारे में अवगत कराएं.

ये भी पढ़ें : साइबर अपराधियों के जाल में फंसते टीनएजर्स और बच्चे, साइबर बुलिंग से बनाते हैं शिकार

आर्थिक अपराध इकाई की टीम सोशल मीडिया पर नजर रखेगी
बिहार सरकार का मानना है कि आपत्तिजनक या सत्यहीन पोस्ट कर सरकार या विभागों की छवि को धूमिल किया जा रहा है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम अब सोशल मीडिया पर नजर रखेगी. विधायक मंत्री सांसद के साथ किसी सरकारी अधिकारी कर्मचारी यानी व्यक्ति की प्रतिष्ठा का हनन या छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भ्रामक या अभद्र टिप्पणी मिलेगी तो सोशल मीडिया का दुरुपयोग मानते हुए वैसे लोग पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 22, 2021, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.