ETV Bharat / bharat

बिहार में एक्टिव है PFI का वेब पोर्टल 'इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर', PHQ के लेटर से मचा हंगामा - PHQ के लेटर से जिहादी तंत्र का खुलासा

बिहार के खुफिया विभाग के आईजी के आदेश के बाद PFI के इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर (ICT) के जिहाद तंत्र का खुलासा हुआ है. अलर्ट के बाद सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारी एक्टिव हो गये हैं और अपने-अपने जिले में लिंक की तलाश कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Islamic Translatio Center Web Portal
Islamic Translatio Center Web Portal
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 6:15 PM IST

पटनाः बिहार पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई के टेरर मॉड्यूल (Phulwarisharif Terror module of PFI) के खुलासे के बाद केंद्रीय एजेंसियां सतर्क हुईं और बाद में पूरे देश में पीएफआई को बैन कर दिया गया. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी पीएफआई से जुड़े लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए है. कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने PFI से जुड़े संदिग्धों का नाम और उनके बैंक खातों की जानकारी बिहार सरकार मुख्य सचिव को भेजी थी. इसी बीच बिहार के खुफिया विभाग के आईजी के आदेश के बाद PFI के इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर के जिहाद तंत्र का खुलासा (Islamic Translation Center web portal) हुआ है.

ये भी पढ़ें-Bihar Terror Module: NIA ने PFI संदिग्धों के 10 ठिकानों पर की रेड, डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त

21 नवंबर को जारी किया है पत्रः बिहार पुलिस के स्पेशल विंग के आईजी (IG Special Wing) ने बिहार के पुलिस विभाग के सभी वरीय अधिकारी, सभी जिलों के एसपी और इंटेलिजेंस ब्यूरो को पत्र लिखकर वेबसाइट और सोशल मीडिया पर PFI की ओर इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर के आर में जेहादी विचारधारा फैलानी की तैयारी पर नजर रखने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 21 नबंबर को इस संबंध में खुफिया विभाग के आईजी ने पत्र जारी किया है.

वेब पोर्टल के आर में भर्ती का ऑफरः खुफिया विभाग की चिट्ठी के अनुसार इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर नाम की एक वेबसाइट जेहादी मीडिया का खतरनाक मंसूबा पूरा करने के लिए काम कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वेब पोर्टल ने मुस्लिम युवक और युवतियों को भाई-बहन बताते हुए कहा है कि अगर ऐसे लोग जेहादी मीडिया के काम को करना चाहते हैं तो ये संगठन उन्हें मौका दे रहा है.


ये है डिजिटल जेहाद का प्लानः इस वेबसाइट ने मुसलमान लड़कों और लड़कियों से मुजाहिद उलेमा और उमर के बार में विस्तार से बात करते हुए बताया है. वेबसाइट में लिखा गया है कि अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद और दूसरी तरह का काम करने का खास मौका मुसलमान नौजवानों के लिए है. इस बात की जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. स्पेशल ब्रांच के आईजी के ताजा निर्देश के बाद बिहार में सभी जिलों के एसपी ने अपने लेवल से एक्श लेते हुए थाने के स्तर तक इस वेबसाइट की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. इस दौरान पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने की छूट भी दे दी गई है.

आईटीसी के माध्यम से जिहाद की ट्रेनिंगः आईजी के इस आदेश के बाद PFI के इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर के आतंकी लिंक की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक आईटीसी पीएफआई का ही एक संगठन है जो मुस्लिम युवकों को आतंकी गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग देता है. आईटीसी मुस्लिम युवकों को जिहाद के लिए तैयार करने लिए इससे जुड़ी जानकारियां और किताबें उपलब्ध कराता है. बिहार के मुस्लिम युवकों को आईटीसी की तरफ से जिहादी किताबें और टेक्सट माध्यम से स्क्रिप्ट्स भेजी जाती है. बिना VPN के कोई भी व्यक्ति आईटीसी की वेबसाइट को नहीं खोल सकता है. इसके आलावा आईटीसी दूसरे माध्यमों से भी मुस्लिम युवकों को जिहाद की ट्रेनिंग दे रहा है.


राज्य में एक्टिव है आईटीसीः बिहार समेत पूरे देश में पीएफआई की लिंक संगठन आईटीसी एक्टिव है. आईजी की तरफ से जारी आदेश के बाद बिहार का पुलिस महकमा इसको लेकर सतर्क हो गया है. आई की निर्देश के बाद सभी जिलों के एसपी ने थानेदारों को आईटीसी की वेबसाइट पर चल रही गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है. संभावना जताई जा रही है कि पीएफआई के लिंक संगठन के खुलासे के बाद जल्द ही इससे जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-बिहार के पूर्णिया में PFI दफ्तर में NIA की रेड, औरंगाबाद में भी छापा

पटनाः बिहार पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई के टेरर मॉड्यूल (Phulwarisharif Terror module of PFI) के खुलासे के बाद केंद्रीय एजेंसियां सतर्क हुईं और बाद में पूरे देश में पीएफआई को बैन कर दिया गया. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी पीएफआई से जुड़े लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए है. कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने PFI से जुड़े संदिग्धों का नाम और उनके बैंक खातों की जानकारी बिहार सरकार मुख्य सचिव को भेजी थी. इसी बीच बिहार के खुफिया विभाग के आईजी के आदेश के बाद PFI के इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर के जिहाद तंत्र का खुलासा (Islamic Translation Center web portal) हुआ है.

ये भी पढ़ें-Bihar Terror Module: NIA ने PFI संदिग्धों के 10 ठिकानों पर की रेड, डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त

21 नवंबर को जारी किया है पत्रः बिहार पुलिस के स्पेशल विंग के आईजी (IG Special Wing) ने बिहार के पुलिस विभाग के सभी वरीय अधिकारी, सभी जिलों के एसपी और इंटेलिजेंस ब्यूरो को पत्र लिखकर वेबसाइट और सोशल मीडिया पर PFI की ओर इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर के आर में जेहादी विचारधारा फैलानी की तैयारी पर नजर रखने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 21 नबंबर को इस संबंध में खुफिया विभाग के आईजी ने पत्र जारी किया है.

वेब पोर्टल के आर में भर्ती का ऑफरः खुफिया विभाग की चिट्ठी के अनुसार इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर नाम की एक वेबसाइट जेहादी मीडिया का खतरनाक मंसूबा पूरा करने के लिए काम कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वेब पोर्टल ने मुस्लिम युवक और युवतियों को भाई-बहन बताते हुए कहा है कि अगर ऐसे लोग जेहादी मीडिया के काम को करना चाहते हैं तो ये संगठन उन्हें मौका दे रहा है.


ये है डिजिटल जेहाद का प्लानः इस वेबसाइट ने मुसलमान लड़कों और लड़कियों से मुजाहिद उलेमा और उमर के बार में विस्तार से बात करते हुए बताया है. वेबसाइट में लिखा गया है कि अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद और दूसरी तरह का काम करने का खास मौका मुसलमान नौजवानों के लिए है. इस बात की जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. स्पेशल ब्रांच के आईजी के ताजा निर्देश के बाद बिहार में सभी जिलों के एसपी ने अपने लेवल से एक्श लेते हुए थाने के स्तर तक इस वेबसाइट की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. इस दौरान पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने की छूट भी दे दी गई है.

आईटीसी के माध्यम से जिहाद की ट्रेनिंगः आईजी के इस आदेश के बाद PFI के इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर के आतंकी लिंक की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक आईटीसी पीएफआई का ही एक संगठन है जो मुस्लिम युवकों को आतंकी गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग देता है. आईटीसी मुस्लिम युवकों को जिहाद के लिए तैयार करने लिए इससे जुड़ी जानकारियां और किताबें उपलब्ध कराता है. बिहार के मुस्लिम युवकों को आईटीसी की तरफ से जिहादी किताबें और टेक्सट माध्यम से स्क्रिप्ट्स भेजी जाती है. बिना VPN के कोई भी व्यक्ति आईटीसी की वेबसाइट को नहीं खोल सकता है. इसके आलावा आईटीसी दूसरे माध्यमों से भी मुस्लिम युवकों को जिहाद की ट्रेनिंग दे रहा है.


राज्य में एक्टिव है आईटीसीः बिहार समेत पूरे देश में पीएफआई की लिंक संगठन आईटीसी एक्टिव है. आईजी की तरफ से जारी आदेश के बाद बिहार का पुलिस महकमा इसको लेकर सतर्क हो गया है. आई की निर्देश के बाद सभी जिलों के एसपी ने थानेदारों को आईटीसी की वेबसाइट पर चल रही गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है. संभावना जताई जा रही है कि पीएफआई के लिंक संगठन के खुलासे के बाद जल्द ही इससे जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-बिहार के पूर्णिया में PFI दफ्तर में NIA की रेड, औरंगाबाद में भी छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.