पटना/नई दिल्ली : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी (VIP MLA Musafir Paswan) के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने इसकी जानकारी दी. सहनी ने विधायक के निधन को बिहार के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है.
बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने ट्वीट किया, 'बोचहां विधानसभा से वीआईपी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान जी अब हमारे बीच नहीं रहे. मुसाफिर जी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे, उनका इलाज दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में चल रहा था. हम सभी ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया. मुसाफिर जी का निधान की खबर अत्यंत दुखद है. उनका निधन पूरे बिहार राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें.'
-
बोचहां विधानसभा से वीआईपी पार्टी के विधायक श्री मुसाफिर पासवान जी अब हमारे बीच नही रहे।
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) November 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/LsjQcbqTHK
भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/amZyJek791
">बोचहां विधानसभा से वीआईपी पार्टी के विधायक श्री मुसाफिर पासवान जी अब हमारे बीच नही रहे।
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) November 24, 2021
https://t.co/LsjQcbqTHK
भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/amZyJek791बोचहां विधानसभा से वीआईपी पार्टी के विधायक श्री मुसाफिर पासवान जी अब हमारे बीच नही रहे।
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) November 24, 2021
https://t.co/LsjQcbqTHK
भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/amZyJek791
विधायक मुसाफिर पासवान के निधन पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी शोक जताया है. मांझी ने कहा है कि मुसाफिर बाबू की कमी हमेशा खलेगी. इसके साथ-साथ मंत्री संतोष मांझी और हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी शोक जताया है.
इधर, विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के कारण बिहार विधान परिषद के डिजिटल सदन के उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में सुनवाई: लोमस और याज्ञवल्क्य पहाड़ियों के खनन पर रोक जारी रखने का आदेश
बता दें कि बिहार के बोचहां विधानसभा सीट से विधायक मुसाफिर पासवान की मौत की खबर बीते 20 सितंबर को सामने आई थी. अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. तब अगले दिन सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने बताया था कि वह जिंदा हैं. ऐसे में उनके लोगों ने उनके स्वास्थ्य का हाल जानना शुरू कर दिया था. तब उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और परिवार के साथ सकुशल हैं.
हालांकि, इस बार मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया पर मौत की पुष्टि की है. बीते सितंबर में अफवाह के बाद खंडन किया गया था लेकिन इस बार बुधवार की रात उनके निधन की पुष्टि खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही की है.