ETV Bharat / bharat

बिहार की धरती उगलेगी सोना! सरकार ने देश के सबसे बड़े स्वर्ण भंडार की खोज की इजाजत दी - ईटीवी बिहार न्यूज

हाल ही में एक फिल्म काफी सुपरहिट रही है, नाम था KGF. इस फिल्म में दर्शाया गया है कैसे सोने की खान पर कब्जे को लेकर लड़ाई होती है. 'रॉकी भाई' जब सबसे बड़े खदान पर कब्जा कर लेता है और उससे सोना निकलता है तो हर कोई हैरान रह जाता है. अब यहां मामला फिल्मी तो नहीं है, पर कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है. दरअसल बिहार सरकार जमुई में देश के सबसे बड़े सोना भंडार की खोज की इजाजत दी है. मतलब सोना निकालने का काम सरकार करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में स्वर्ण भंडार
बिहार में स्वर्ण भंडार
author img

By

Published : May 29, 2022, 9:36 AM IST

पटना : फिल्म उपकार में अभिनेता मनोज कुमार पर गाना फिल्माया गया था.. 'मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती.' तो क्या बिहार की धरती पर यह बातें अब सच होने हो जा रही है. बिहार की धरती अब सोना उगलने वाली है. दरअसल, बिहार सरकार ने जमुई जिले में 'देश के सबसे बड़े' स्वर्ण भंडार के अन्वेषण (Country Largest Gold Reserve) की अनुमति देने का फैसला किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के एक सर्वेक्षण के अनुसार, जमुई जिले में 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क समेत लगभग 22.28 करोड़ टन सोने का भंडार (Gold Reserve In Bihar) मौजूद है.

ये भी पढ़ें - जमुई में सोना का सबसे बड़ा भंडार, नई नहीं है सोनो में सोना मिलने की कहानी

बिहार में स्वर्ण भंडार : अतिरिक्त मुख्य सचिव सह खान आयुक्त हरजोत कौर बम्हरा ने बताया, 'राज्य का खान और भूतत्व विभाग जमुई में सोने के भंडार के अन्वेषण के लिए जीएसआई और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) सहित अन्वेषण में लगी एजेंसियों के साथ परामर्श कर रहा है. जीएसआई के निष्कर्षों का विश्लेषण करने के बाद परामर्श प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें जमुई जिले के करमाटिया (gold mines in jamui), झाझा और सोनो जैसे क्षेत्रों में सोने की मौजूदगी का संकेत मिला था.'

''राज्य सरकार के एक महीने के भीतर जी-तीन (प्रारंभिक) चरण के अन्वेषण के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में, जी दो (सामान्य) श्रेणी का अन्वेषण भी किया जा सकता है.''- हरजोत कौर बम्हरा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सह खान आयुक्त

ये भी पढ़ें - जमुई में सोना का खदान.. साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित सिंह बोले- 2010 से ही कर रहे थे प्रयास

प्रह्लाद जोशी ने लिखित में दिया था जवाब : केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले साल लोकसभा को बताया था कि भारत के सोने के भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बिहार की है. एक लिखित जवाब में जोशी ने कहा था कि बिहार में 22.28 करोड़ टन स्वर्ण धातु है, जो देश के कुल स्वर्ण भंडार का 44 प्रतिशत है. केंद्रीय मंत्री ने कहा था, 'नेशनल मिनरल इन्वेंटरी के अनुसार, देश में एक अप्रैल 2015 को प्राथमिक स्वर्ण अयस्क के कुल संसाधन 654.74 टन के साथ स्वर्ण धातु 50.18 करोड़ टन होने का अनुमान है और इसमें से बिहार के पास 22.28 करोड़ टन (44 प्रतिशत) अयस्क है जिसमें 37.6 टन धातु है.'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना : फिल्म उपकार में अभिनेता मनोज कुमार पर गाना फिल्माया गया था.. 'मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती.' तो क्या बिहार की धरती पर यह बातें अब सच होने हो जा रही है. बिहार की धरती अब सोना उगलने वाली है. दरअसल, बिहार सरकार ने जमुई जिले में 'देश के सबसे बड़े' स्वर्ण भंडार के अन्वेषण (Country Largest Gold Reserve) की अनुमति देने का फैसला किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के एक सर्वेक्षण के अनुसार, जमुई जिले में 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क समेत लगभग 22.28 करोड़ टन सोने का भंडार (Gold Reserve In Bihar) मौजूद है.

ये भी पढ़ें - जमुई में सोना का सबसे बड़ा भंडार, नई नहीं है सोनो में सोना मिलने की कहानी

बिहार में स्वर्ण भंडार : अतिरिक्त मुख्य सचिव सह खान आयुक्त हरजोत कौर बम्हरा ने बताया, 'राज्य का खान और भूतत्व विभाग जमुई में सोने के भंडार के अन्वेषण के लिए जीएसआई और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) सहित अन्वेषण में लगी एजेंसियों के साथ परामर्श कर रहा है. जीएसआई के निष्कर्षों का विश्लेषण करने के बाद परामर्श प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें जमुई जिले के करमाटिया (gold mines in jamui), झाझा और सोनो जैसे क्षेत्रों में सोने की मौजूदगी का संकेत मिला था.'

''राज्य सरकार के एक महीने के भीतर जी-तीन (प्रारंभिक) चरण के अन्वेषण के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में, जी दो (सामान्य) श्रेणी का अन्वेषण भी किया जा सकता है.''- हरजोत कौर बम्हरा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सह खान आयुक्त

ये भी पढ़ें - जमुई में सोना का खदान.. साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित सिंह बोले- 2010 से ही कर रहे थे प्रयास

प्रह्लाद जोशी ने लिखित में दिया था जवाब : केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले साल लोकसभा को बताया था कि भारत के सोने के भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बिहार की है. एक लिखित जवाब में जोशी ने कहा था कि बिहार में 22.28 करोड़ टन स्वर्ण धातु है, जो देश के कुल स्वर्ण भंडार का 44 प्रतिशत है. केंद्रीय मंत्री ने कहा था, 'नेशनल मिनरल इन्वेंटरी के अनुसार, देश में एक अप्रैल 2015 को प्राथमिक स्वर्ण अयस्क के कुल संसाधन 654.74 टन के साथ स्वर्ण धातु 50.18 करोड़ टन होने का अनुमान है और इसमें से बिहार के पास 22.28 करोड़ टन (44 प्रतिशत) अयस्क है जिसमें 37.6 टन धातु है.'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.