पटनाः बिहार में शीतलहर का प्रकोप इस कदर है कि लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. कोहरे के कारण यातायात बाधित है. कई ट्रेनें और फ्लाइट रद्द कर दिया गया है, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल को बंद करने का फैसला नहीं लिया गया, जिससे बच्चे परेशान हो रहे हैं. कोहरे के कारण बिहार का प्रदूषण लेवल भी बढ़ गया है. लगातार हादसे हो रहे हैं.
-
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/MgzrmoVuTG
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/MgzrmoVuTG
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 8, 2024मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/MgzrmoVuTG
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 8, 2024
क्या कहता है मौसम विभागः मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बिहार में कोल्ड वेब का प्रकोप है. इसके लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. राजधानी पटना में सोमवार को 20 से 30 मीटर बिजिबिलिटी रही. पारा अधिकतम 20.7 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है. 24 घंटे में 3 से 4 डिग्री तापमान में गिरावट होगी, जिससे और ठंड बढ़ेगी. उत्तर और दक्षिण बिहार में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा.
कोहरे के कारण जा रही लोगों की जानः बिहार में कोहरे के कारण बीते दिनों सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले दिनों 4 जनवरी को पूर्णिया में ट्रक और स्कूल बस की टक्कर हुई, जिसमें कई बच्चे घायल हो गए. 5 जनवरी को नालंदा-लखीसराय में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. 8 जनवरी को छपरा में दो युवक की मौत हो गई. कोहरे कारण लगातार हादसे हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
कोहरे के कारण यातायात प्रभावितः बिहार में कोहरा असर दिख रहा है. कई ट्रेनें और फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. मंगलवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक फ्लाइट कैंसिल है. सोमवार को हैदराबाद-पटना फ्लाइट रद्द रही. कई विमान लेट रहा. बिजिबिलिटी 600 होने से दिन के 12 बजे तक कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं कर सकी. रात 9 से सुबह 10 बजे तक विमान के उड़ान और लैंड पर रोक लगा दी गयी है. सोमवार को इस्लामपुर से दिल्ली मगध एक्सप्रेस 4 घंटे लेट चली. पटना सिकंदराबाद ट्रेन रद्द कर दी गई. मुंबई जाने वाली ट्रेन 4 घंटे और ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 5 घंटे लेट चली.
-
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/qcpfl3Go3o
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/qcpfl3Go3o
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 8, 2024#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/qcpfl3Go3o
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 8, 2024
अब तक स्कूल में नहीं हुई छुट्टीः ठंड का असर सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग पर देखने को मिल रहा है. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को खासा परेशानी हो रही है. ठंड को देखते हुए बिहार के कई प्राइवेट स्कूल को बंद कर दिया गया है, लेकिन सरकारी स्कूल को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि सोमवार को पटना डीएम ने जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूल के संचालन के समय में बदलाव किया गया है. सुबह 9: 30- 3:30 से होगा. यह 9 से 13 जनवरी तक लागू रहेगा, लेकिन इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
प्रदूषण लेवल बढ़ाः बिहार में ठंड के साथ कोहरे के कारण प्रदूषण लेवल भी बढ़ गया है, जिससे बीमार लोगों को खासा परेशानी हो रही है. मौसम विभाग की बात करें तो सोमवार को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 तक पहुंच गया. पटना गांधी मैदान का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पार रहा. हालांकि बिहार के अन्य जिले में इसका असर कम देखने को मिल रहा है, लेकिन पटना में प्रदूषण लेवल बढ़ा है. नगर निगम की ओर से सड़क किनारे पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
क्या कहते हैं डॉक्टरः बिहार में मौसम खराब होने के कारण डॉक्टर बीमार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. चिकित्सक डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि ''हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक के मरीज को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. दोनों का ब्लड प्रेशर से कनेक्शन है. शरीर के ब्लड प्रेशर का नियंत्रण में रहना बेहद जरूरी है. ऐसे में जो ब्लड प्रेशर के मरीज हैं वह अपने ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखें. ठंड में बाहर निकलने से बचें. निकलें भी तो मास्क लगाकर निकलें.''
यह भी पढ़ेंः
जम गया राजस्थान का माउंट आबू! -3 डिग्री रहा तापमान, सीजन की सबसे ठंडी रात हुई दर्ज
पटना में ठंड के कारण स्कूल संचालन का समय बदला, सुबह 9:30 से 3:30 बजे तक होगी पढ़ाई
घने कोहरे की चादर में लिपटा बक्सर, जन जीवन अस्त-व्यस्त, मौसम की मार झेल रहे किसान
कोहरे के कारण ठंड की चपेट में बिहार, अगले 24 घंटे में कोल्ड डे का पूर्वानुमान