पटना: आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड दौरे पर जा रहे हैं. जहां वह सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. शाम 4 बजे वह रांची पहुंचेंगे. करीब ढाई घंटे तक दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता को लेकर बातचीत होगी. उसके बाद शाम 6:30 बजे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. उनके साथ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी मौजूद रहेंगे. कुछ दिन पहले ही ललन सिंह ने रांची में हेमंत से भेंट की थी. उस दौरान भी दोनों नेताओं ने इस बात को माना था कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के खिलाफ मजबूत गठबंधन जरूरी है. इसके लिए सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ आना होगा.
ये भी पढ़ें: Opposition Unity: नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए लगातार कर रहे पहल.. फिर भी कम नहीं हो रहे राह के रोड़े
पवार और उद्धव से भी मिलेंगे नीतीश: हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार महाराष्ट्र दौरे पर भी जाएंगे. जहां वह एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलेंगे. दरअसल आने वाले दिनों में बिहार में विपक्षी एकजुटता को लेकर एक अहम बैठक होने वाली है, जिसमें तमाम विपक्षी दलों के आला नेता शामिल होंगे. उसी सिलसिले में नीतीश सभी को आमंत्रित करने के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं.
नीतीश कुमार ने नवीन पटनायक से मुलाकात की: मंगलवार को नीतीश कुमार ने भुवनेश्वर में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने काफी देर तक बातचीत की. हालांकि बाहर निकलकर पटनायक ने कहा कि हमारी दोस्ती पुरानी है. हमने साथ मिलकर भी काम किया है. गठबंधन को लेकर हमारे बीच फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है. वहीं नीतीश ने भी कहा कि इस मुलाकात का सियासी मतलब नहीं निकालना चाहिए. हमारे बीच काफी पुराना संबंध रहा है. लगातार मिलना-जुलना होता रहता था लेकिन कोरोना काल के कारण दो-तीन साल से भेंट नहीं हो पा रही थी.
मिशन 2024 को लेकर नीतीश की पहल: दरअसल, जब से नीतीश कुमार ने एनडीए का दामन छोड़कर बिहार में महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है, तब से वह लगातार राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को लामबंद करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. उसी दिन आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी. उसके अगले दिन सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई महासचिव डी. राजा से मिले थे. विपक्षी एकता के मिशन में जुटे नीतीश ने कोलकाता में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी भेंट की थी. नीतीश का दावा है कि तमाम नेताओं सकारात्मक बातचीत हुई है.