नई दिल्लीः अपने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मिलकर एकसाथ काम करने की बात की. CM केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है. आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार आज देश के अंदर है, इसलिए ये बहुत जरूरी है कि सभी विपक्षी पार्टी एक साथ आकर केंद्र के अंदर सरकार बदले और ऐसी सरकार आनी चाहिए जो देश को विकास दे सके.
-
#WATCH इस वक्त देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार आज देश के अंदर है इसलिए ये बहुत जरूरी है कि सभी विपक्षी पार्टी एक साथ आकर केंद्र के अंदर सरकार बदले और ऐसी सरकार आनी चाहिए जो देश को विकास दे सके: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और… pic.twitter.com/ZqKH18Gh6z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH इस वक्त देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार आज देश के अंदर है इसलिए ये बहुत जरूरी है कि सभी विपक्षी पार्टी एक साथ आकर केंद्र के अंदर सरकार बदले और ऐसी सरकार आनी चाहिए जो देश को विकास दे सके: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और… pic.twitter.com/ZqKH18Gh6z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023#WATCH इस वक्त देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार आज देश के अंदर है इसलिए ये बहुत जरूरी है कि सभी विपक्षी पार्टी एक साथ आकर केंद्र के अंदर सरकार बदले और ऐसी सरकार आनी चाहिए जो देश को विकास दे सके: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और… pic.twitter.com/ZqKH18Gh6z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
मैं नीतीश कुमार के साथः AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि नीतीश जी सभी को और विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं. यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के लायक हैं, केजरीवाल ने कहा कि आपके मन में कई सवाल होंगे, जिनका जवाब अभी सिर्फ एक बैठक के बाद नहीं दिया जा सकता है. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम आपके सवालों का जवाब देते रहेंगे. वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी उनसे (केजरीवाल) बात हुई थी. आज उनसे दोबारा मुलाकात की और यह तय किया गया कि हम विपक्षी दलों की अधिकतम संख्या को एकजुट करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Opposition Unity : नीतीश और राहुल की मुलाकात, बोले - विपक्षी एकता की हो गई शुरुआत
कांग्रेस ने बैठक को बताया ऐतिहासिकः नीतीश कुमार के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे. इससे पहले बिहार के दोनों नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस भेंट को कांग्रेस ने ऐतिहासिक और विपक्ष की एकजुटता शुरू करने की पहल करार दिया था. बैठक के बाद खड़गे ने कहा कि हमने ऐतिहासिक बैठक की है. आज बहुत से मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है. हमने तय किया कि सभी पार्टियां एक होकर आगे का चुनाव लड़ेंगी. हम सभी उसी रास्ते पर आगे चलेंगे.