नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कवायद में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी, वहीं आज दूसरे दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा मौजूद थे. पटना में प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक की तारीखों को लेकर दोनों नेता बातचीत को लेकर चर्चा है. माना जा रहा है कि कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण के लिए बैठक को टाला गया था, लेकिन अब जल्द ही तारीख तय हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Opposition Unity: 'BJP के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को साथ आना होगा', दिल्ली में केजरीवाल से मिलकर बोले नीतीश
अरविंद केजरीवाल से मिले नीतीश कुमार: इससे पहले रविवार को नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. तेजस्वी यादव, ललन सिंह और संजय झा के साथ सीएम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर भेंट की थी और काफी देर तक बातचीत की थी. बाद में बाहर निकलकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ अधिक से अधिक विपक्षी दलों को साथ आना चाहिए ताकि संविधान को बचाया जा सके. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) अध्यादेश 2023 लाने के केंद्र सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए नीतीश ने कहा कि वह इस मामले पर केजरीवाल के साथ हैं.
-
दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार का अध्यादेश लाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मनमाने ढंग से लोकतांत्रिक व्यवस्था में हस्तक्षेप करने के खिलाफ पूरे देश में विपक्षी एकजुटता बहुत आवश्यक है: सीएम श्री @NitishKumar जी#JDU #JanataDalUnited #NitishKumar pic.twitter.com/1w6jcmDhth
— Janata Dal (United) (@Jduonline) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार का अध्यादेश लाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मनमाने ढंग से लोकतांत्रिक व्यवस्था में हस्तक्षेप करने के खिलाफ पूरे देश में विपक्षी एकजुटता बहुत आवश्यक है: सीएम श्री @NitishKumar जी#JDU #JanataDalUnited #NitishKumar pic.twitter.com/1w6jcmDhth
— Janata Dal (United) (@Jduonline) May 21, 2023दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार का अध्यादेश लाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मनमाने ढंग से लोकतांत्रिक व्यवस्था में हस्तक्षेप करने के खिलाफ पूरे देश में विपक्षी एकजुटता बहुत आवश्यक है: सीएम श्री @NitishKumar जी#JDU #JanataDalUnited #NitishKumar pic.twitter.com/1w6jcmDhth
— Janata Dal (United) (@Jduonline) May 21, 2023
'केजरीवाल जी के साथ खड़े हैं हम': वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा कि हमलोग केजरीवाल के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा, 'जो परेशानी अरविंद केजरीवाल झेल रहे हैं, हम उसके खिलाफ केजरीवाल जी को समर्थन देने आए हैं. अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार होती तो उप राज्यपाल में हिम्मत होती इस प्रकार का काम करने की? दिल्ली में भाजपा कभी वापसी नहीं करेगी.'
केजरीवाल ने नीतीश के सामने क्या कहा?: वहीं, अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मंगलवार को ममता बनर्जी के साथ मेरी बैठक होने वाली है. उसके बाद मैं देश के सभी विपक्षी दलों के अध्यक्षों से मिलने जाऊंगा. नीतीश कुमार से भी मैंने गुजारिश की है कि वह सभी पार्टियों से बात करें. जब भी राज्यसभा में ये बिल आएगा, तब उसे हराने के लिए मैं सभी से समर्थन के लिए बात करूंगा. इसके लिए मैं भी सभी राज्यों में जाकर नेताओं से मुलाकात करूंगा.'
-
बिहार सीएम श्री @NitishKumar जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी का आज अपने आवास पर आतिथ्य करने का अवसर मिला। दिल्ली में केंद्र सरकार की तानाशाही समेत कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नीतीश जी और तेजस्वी जी के सभी दिल्लीवासियों के साथ खड़े होने पर मैं उनका शुक्रिया अदा… pic.twitter.com/xaIZ5ludwA
">बिहार सीएम श्री @NitishKumar जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी का आज अपने आवास पर आतिथ्य करने का अवसर मिला। दिल्ली में केंद्र सरकार की तानाशाही समेत कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 21, 2023
नीतीश जी और तेजस्वी जी के सभी दिल्लीवासियों के साथ खड़े होने पर मैं उनका शुक्रिया अदा… pic.twitter.com/xaIZ5ludwAबिहार सीएम श्री @NitishKumar जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी का आज अपने आवास पर आतिथ्य करने का अवसर मिला। दिल्ली में केंद्र सरकार की तानाशाही समेत कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 21, 2023
नीतीश जी और तेजस्वी जी के सभी दिल्लीवासियों के साथ खड़े होने पर मैं उनका शुक्रिया अदा… pic.twitter.com/xaIZ5ludwA
विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार की कवायद: नीतीश कुमार पिछले कुछ महीनों से लगातार विपक्षी एकता की कोशिशों में जुटे हैं. इस सिलसिले में उन्होंने दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, भुवनेश्वर, मुंबई और रांची का दौरा कर मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, डी राजा, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, नवीन पटनायक, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की थी. नवीन पटनायक को छोड़कर तमाम नेताओं ने विपक्षी मोर्चा बनाने के लिए सकारात्मक रुख दिखाया. वहीं तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव भी पटना आकर नीतीश से मिल चुके हैं.