पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. मैट्रिक परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहे. नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
बता दें, बिहार में 78.17 से ज्यादा प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट में गिरावट आई है. वहीं रोहतास के संदीप और जमुई की पूजा ने टॉप किया है. बताया जा रहा है की टॉप 10 में 101 छात्र शामिल हैं.
पढ़ें : साढ़े 3 बजे आएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, चेक करने के ये रहे डायरेक्ट लिंक
16 लाख 84 हजार 466 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
पिछली बार की अपेक्षा इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा में एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पिछली बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 14 लाख 94 हजार 71 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 7 लाख 29 हजार 213 छात्र और 7 लाख 64 हजार 858 छात्राएं शामिल थीं. वहीं, इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 8 लाख 46 हजार 663 छात्र और 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं शामिल रहीं.