नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सातवें सीरो सर्वेक्षण के वास्ते कुल 28000 नमूने इकट्ठा किए जाएंगे. यह सर्वेक्षण 24 सितंबर को शुरू हुआ. सूत्रों के अनुसार सर्वेक्षण के दौरान लोगों से टीकाकरण के बारे में भी पूछा जाएगा.
महानगर की आबादी का एक बड़ा हिस्सा पहले ही कोरोना वायरस रोधी टीकों की खुराक ले चुका है. यहां पिछला सर्वेक्षण कुछ महीने ही पहले ही किया गया था जब दिल्ली महामारी की दूसरी जानलेवा लहर से जूझ रही थी.
जैन ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि सीरो सर्वेक्षण के इस सातवें दौर के दौरान कुल 28000 नमूने एकत्र किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 272 निगम वार्ड हैं तथा दिल्ली छावनी बोर्ड के आठ वार्ड हैं. इनमें से हर वार्ड से 100 नमूने लिए जाएंगे. इसलिए यह अब तक की सबसे बड़ी कवायद होगी.
यह भी पढ़ें-त्योहारों में 0% EMI वाले प्रोडक्ट खरीदने से पहले नफा-नुकसान जान लें, फिर करें शॉपिंग
दिल्ली के 11 जिलों में दो करोड़ से अधिक की आबादी है. दिल्ली सरकार के शुक्रवार के टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार अबतक 1.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें से 1.1 करोड़ लोगों को पहली खुराक जबकि 51 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है.