दुर्ग: जिस महादेव सट्टा एप ने छत्तीसगढ़ की सियासत को हिलाकर रख दिया. चुनाव में विपक्ष को एक मुद्दा दे दिया. उस महादेव सट्टा एप मामले में बड़ा अपडेट है.
आरोपी कोरियर ब्वॉय के पिता ने की खुदकुशी: महादेव सट्टा एप मामले में पुलिस ने जिस कोरियर असीम दास को गिरफ्तार किया था. उसके पिता ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक सुशील दास ने कुएं में छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. जहां ये आत्महत्या की घटना हुई है. वो इलाका अंडा थाना में आता है.इस मौत के बाद इस मामले में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. सुसाइड करने वाले सुशील दास करीब 65 साल के थे.
बेटे की गिरफ्तारी के बाद रहता था परेशान: बताया जा रहा है कि, सुशील दास अपने बेटे की गिरफ्तारी को लेकर परेशान था. असीम दास को पुलिस ने जबसे गिरफ्तार किया. तभी से वो अलग-अलग रहने लगा था. वो मानसिक रूप से परेशान रहता था. शायद इसी वजह से उसने मौत को गले लगाने के बारे में सोच लिया होगा. हालांकि अभी सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं. जांच के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा.
"असीम दास का पिता सुशील दास करीब पांच साल से अछोटी में रह रहा था. उसके साथ उसके परिवार के कोई भी लोग नहीं रहते थे.. अभी तक घटना के वजह का पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है": आनंद शुक्ला, टीआइ अंडा थाना, दुर्ग
कहां है कुआं: गिरफ्तार आरोपी असीम दास के पिता सुशील दास ने जहां पर आत्महत्या की. वो जगह एक फार्म हाउस है. मिली जानकारी के मुताबिक, सुशील दास रूपेश गौतम के फार्म हाउस में काम करता था. करीब 5 साल से वो यहां पर चौकीदारी करता था. इसी फार्म हाउस में एक कुआं है. उसी में कूदकर सुशील दास ने अपनी जान दे दी.
असीम कैसे पकड़ में आया: ईडी की टीम ने असीम दास को रायपुर से 2 नवंबर को गिरफ्तार किया था.उसके पास से 5 करोड़ 39 लाख रुपये बरामद हुए थे. असीम दास पर दुबई में रहने वाले और महादेव सट्टा एप में फरार सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ मिलकर काम करने का आरोप है. इसकी गिरफ्तारी के बाद से इस मामले में कई खुलासे हुए. रायपुर में ही एक होटल से असीम दास की गिरफ्तारी हुई थी.
क्या महादेव सट्टा एप मामला: ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया महादेव बेटिंग एप है. इसके जरिए पोकर,चांस और कार्ड गेम के माध्यम से लाइव गेम खेला जाता था. इस बेटिंग एप के जरिए बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और क्रिकेट के साथ इलेक्शन में अवैध सट्टा का कारोबार किया जाता था. इसके सबसे ज्यादा कनेक्शन छत्तीसगढ़ से ही जुड़े.