बेंगलुरूः राष्ट्रीय स्वयं सेवक (Rashtriya Swayamsevak Sangh) संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले के भारतीय अर्थव्यवस्था और देश में आर्थिक असमानता पर चिंता जताने वाले बयान के बाद जनता दल (सेक्युलर) ने भाजपा शासन के दौरान 'अच्छे दिन' के दावों पर सवाल उठाया. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा, 'आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले (RSS general secretary Dattatreya Hosabale) का बयान जो भाजपा की जड़ है, आर्थिक असमानता, गरीबी और बेरोजगारी बहुत खतरनाक हैं, यह भारत की वर्तमान स्थिति का आईना है. अच्छे दिन के दावों पर अब बड़े सवाल उठ रहे हैं.
कुमार स्वामी (HD Kumaraswamy former chief minister karnataka) ने प्रश्न किया, 'देश में भाजपा के पिछले 7 वर्षो के शासन में गरीब लोगों ने सब कुछ खो दिया है. 20 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं और 4 करोड़ युवा बेरोजगार हैं. फिर पिछले 7 सालों में अमिर कौन बना. उन्होंने कहा, 'देश के 23 करोड़ लोग आज भी दिन में 375 रुपए से कम कमा रहे हैं. वहीं, एक व्यापारी 1 घंटे का 42 करोड़ रुपए कमा रहा है. यह भारत की दुर्दशा है. देश की 20 फीसदी दौलत रखने वाले एक शख्स से ज्यादा चौंकाने वाली बात और क्या हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- हिंदू महासभा अध्यक्ष के बिगड़े बोल, गांधी-भागवत पर की अभद्र टिप्पणी, CPI ने की निंदा
उन्होंने कहा कि सर्वे में जो कहा गया है, उसे होसेबले ने सच कहा है. कुपोषण पूरे देश में व्याप्त है. सैकड़ों-लाखों गांवों में पीने का पानी नहीं है. जब यही सच है तो अच्छे दिनों में आत्ममंथन करने का डर क्यों है. क्या यह शर्म की बात नहीं है कि लोग एक दिन के भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कुमारस्वामी ने कहा कि होसाबले द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से मैं स्तब्ध हूं.
(आईएएनएस)