ETV Bharat / bharat

विश्व धरोहर स्थलों के संरक्षण का पैगाम देने निकले साइकिल राइडर सुनील तेलंगाना पहुंचे - साइकिल राइडर सुनील थोराट

विश्व धरोहर स्थल और प्राकृतिक स्मारकों के संरक्षण-संवर्धन का पैगाम देने के मकसद से भारत भ्रमण पर निकले साइकिल राइडर सुनील थोराट तेलंगाना पहुंच गए हैं. 'ईटीवी भारत' से उन्होंने अभी तक की यात्रा के बारे में खुलकर बातचीत की.

सुनील थोराट
सुनील थोराट
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:19 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 10:45 AM IST

महाराष्ट्र/हैदराबाद : औरंगाबाद से निकले साइकिल राइडर सुनील थोराट भारत भ्रमण कर रहे हैं. सुनील ने अपने इस एतिहासिक 'भारत भ्रमण' में 15 राज्यों के 80 ऐतिहासिक शहरों को शामिल किया है.

अपनी इस यात्रा के दौरान सुनील 11 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर विभिन्न पर्यटन और एतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. सुनील की इस यात्रा का मकसद विश्व धरोहर स्थल और प्राकृतिक स्मारकों के संरक्षण-संवर्धन का पैगाम देना है.

साइकिल राइडर सुनील थोराट से बातचीत

उनका कहना है कि विश्व धरोहर स्थलों की देखभाल ठीक से होनी चाहिए. उनका कहना है जो प्रेमी जोड़े ऐतिहासिक धरोहरों पर जाते हैं प्लीज वो उन विश्व धरोहर स्थलों की दीवारों अपना नाम न लिखें.

6 राज्यों की यात्रा कर चुके सुनील

सुनील ने बताया कि अभी वह बेंगलुरु से आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना सहित 6 राज्यों की यात्रा की है. इन राज्य के विभिन्न शहरों जैसे औरंगाबाद तुलजापुर, बीजापुर, बादामी, पट्टाडकल, हम्पी, मैसूर पैलेस, ईशा फाउंडेशन- तमिलनाडु , केरल का पश्चिमी घाट, इडदुकी बांध, सबरीमाला मंदिर, तिरुवंतपुरम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै (मिनाक्षी मंदिर), तिरुचिरापल्ली, तंजुवर, कृष्णागिरि, होसूर, बेंगलुरु, अनंतपुर, कुरनूल, महबूबनगर समेत कुल 3838 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर चुके हैं.

साढ़े चार हजार रुपये लेकर शुरू की थी यात्रा

सुनील ने बताया कि य़ात्रा दौरान कई दिक्कतों को सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि उनके पिता किसान हैं, उनकी एक बहन हैं. जब य़ात्रा शुरू की तो केवल साढ़े चार हजार रुपये थे.

पढ़ें- अजय देवगन की कार रोकने वाला युवक गिरफ्तार

सुनील बताते हैं कि य़ात्रा के दौरान कभी पेट्रोल पंप के पास रात गुजारी तो कभी किसी मंदिर-मस्जिद के पास. सुनील ने बताया कि अभी तक की यात्रा के दौरान उनको तमिल प्रशासन ने अच्छा सपोर्ट किया, हालांकि उनको अभी तक किसी एनजीओ या किसी राज्य की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है, जो उनको खाने और रुकने का प्रबंध कर सके.

महाराष्ट्र/हैदराबाद : औरंगाबाद से निकले साइकिल राइडर सुनील थोराट भारत भ्रमण कर रहे हैं. सुनील ने अपने इस एतिहासिक 'भारत भ्रमण' में 15 राज्यों के 80 ऐतिहासिक शहरों को शामिल किया है.

अपनी इस यात्रा के दौरान सुनील 11 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर विभिन्न पर्यटन और एतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. सुनील की इस यात्रा का मकसद विश्व धरोहर स्थल और प्राकृतिक स्मारकों के संरक्षण-संवर्धन का पैगाम देना है.

साइकिल राइडर सुनील थोराट से बातचीत

उनका कहना है कि विश्व धरोहर स्थलों की देखभाल ठीक से होनी चाहिए. उनका कहना है जो प्रेमी जोड़े ऐतिहासिक धरोहरों पर जाते हैं प्लीज वो उन विश्व धरोहर स्थलों की दीवारों अपना नाम न लिखें.

6 राज्यों की यात्रा कर चुके सुनील

सुनील ने बताया कि अभी वह बेंगलुरु से आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना सहित 6 राज्यों की यात्रा की है. इन राज्य के विभिन्न शहरों जैसे औरंगाबाद तुलजापुर, बीजापुर, बादामी, पट्टाडकल, हम्पी, मैसूर पैलेस, ईशा फाउंडेशन- तमिलनाडु , केरल का पश्चिमी घाट, इडदुकी बांध, सबरीमाला मंदिर, तिरुवंतपुरम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै (मिनाक्षी मंदिर), तिरुचिरापल्ली, तंजुवर, कृष्णागिरि, होसूर, बेंगलुरु, अनंतपुर, कुरनूल, महबूबनगर समेत कुल 3838 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर चुके हैं.

साढ़े चार हजार रुपये लेकर शुरू की थी यात्रा

सुनील ने बताया कि य़ात्रा दौरान कई दिक्कतों को सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि उनके पिता किसान हैं, उनकी एक बहन हैं. जब य़ात्रा शुरू की तो केवल साढ़े चार हजार रुपये थे.

पढ़ें- अजय देवगन की कार रोकने वाला युवक गिरफ्तार

सुनील बताते हैं कि य़ात्रा के दौरान कभी पेट्रोल पंप के पास रात गुजारी तो कभी किसी मंदिर-मस्जिद के पास. सुनील ने बताया कि अभी तक की यात्रा के दौरान उनको तमिल प्रशासन ने अच्छा सपोर्ट किया, हालांकि उनको अभी तक किसी एनजीओ या किसी राज्य की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है, जो उनको खाने और रुकने का प्रबंध कर सके.

Last Updated : Mar 3, 2021, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.