मुंबई : महाराष्ट्र के भुसावल पहुंची गीता का स्थानीय निवासियों गर्मजोशी से स्वागत किया. गीता जो अपने परिवार की तलाश में महाराष्ट्र के परभणी जा रही थी, जहां रविवार शाम को जलगांव जिले के भुसावल में पहुंची.
इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ भुसावल ताप्ती घाटी द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत की मीठी यादों के साथ रोटरी क्लब के सदस्यों की शुभकामनाओं को स्वीकार करते हुए गीता परभणी के लिए रवाना हुईं.
उनके साथ इंदौर में आनंद सेवा संस्थान के ज्ञानेंद्र पुरोहित, बगदीराम बाबर, मध्य प्रदेश पुलिस के दीपेंद्र राजपूत और महिला पुलिस की फरहीन खान मौजूद थीं.
बता दें कि गीता का परिवार पिछले पांच वर्षों से खोजा जा रहा है. अब तक लगभग 20 परिवारों ने दावा किया है की गीता उनकी बेटी है.
हालांकि, अधिकांश परिवारों का डीएनए गीता से मेल नहीं हुआ. गीता दो हफ्ते पहले ही तेलंगाना गई थी. फिलहाल, एक बार फिर गीता के परिजनों को ढूंढने के लेकर पुलिस और सामाजिक संगठन तेजी से जुटे हुए हैं और इस बार माना जा रहा है गीता के घर-परिवार की तलाश पूरी हो सकती है.
गीता को खोजने के लिए क्या किया?
22 अक्टूबर, 2012 को अंसार बर्नी के भारत आने पर हमने ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उसी दिन गीता का मामला पहली बार उठा था. इस दौरान पंजाब के सोशल एक्टिविस्ट एचएस पवार भी मौजूद थे. मोमिन मलिक ने एलान किया था कि जो आदमी भी गीता के बारे में बताएगा उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके बाद मोमिन मलिक ने पाकिस्तान हाईकमीशन को गीता को लेकर लेटर भेजा था.
पढ़ें - गीता को नहीं मिला परिवार, कुछ महीने परभणी में रखा जाएगा
कौन है गीता ?
गीता 14 साल तक पाकिस्तान में रही. गलती से सीमा पार करने के बाद उसे पाकिस्तान के पंजाब में रेंजर्स ने देखा था.रेंजर्स पहले उसे लाहौर के ईदी फाउंडेशन में ले गए थे.बाद में कराची में इसी संगठन के एक शेल्टर होम में उसे भेज दिया गया.कराची में ‘मदर ऑफ पाकिस्तान' के नाम से मशहूर बिलकिस ईदी ने इस लड़की का नाम गीता रखा.