जयपुर : मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में जिन मंत्रियों को शामिल किया जाना है, उनमें राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. भूपेंद्र को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के साथ ही श्रम और रोजगार मंत्री बनाया गया है. जिससे राजस्थान भाजपा और कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है.
अजमेर में जन्में भूपेंद्र यादव
भूपेंद्र यादव का जन्म 30 जून 1969 में अजमेर में हुआ. यादव ने अजमेर गवर्नमेंट कॉलेज से ही अध्ययन कर बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री हासिल की. भूपेंद्र यादव ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की, जहां वे अपने अध्ययन काल में सक्रिय रहे थे. वकालत पेशे से राजनीतिक क्षेत्र में आने वाले भूपेंद्र यादव साल 2010 में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री पद पर नियुक्त किए गए, जहां उन्होंने अपने राजनैतिक और संगठनात्मक कौशल के जरिए तेजी से आगे का सफर पूरा किया. भूपेंद्र यादव 4 अप्रैल 2012 को राजस्थान से राज्यसभा सांसद रहे और इसी पद पर वे साल 2018 में निर्वाचित हुए.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पद पर हैं काबिज
अप्रैल 2012 से वे राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं. अपने संगठनात्मक कामकाज और कौशल के जरिए ही भूपेंद्र यादव वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पद पर काबिज हैं. विधि के जानकार होने के साथ ही भूपेंद्र यादव उन नेताओं में शुमार हैं, जो संगठन में अपना दबदबा रखते हैं. यादव अपने संगठन कौशल के चलते कई राज्यों में भाजपा को जीत दिलवा चुके हैं.
यादव की वार्ड रूम स्ट्रेटजी ने दिला है कई राज्यों में जीत
बता दें, अपने वार्ड रूम स्ट्रेटजी से साल 2013 में राजस्थान में यादव ने भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. वहीं, गुजरात में साल 2017 में और झारखंड में साल 2014 और उत्तर प्रदेश में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र यादव के संगठनात्मक कौशल का जलवा सब देख चुके हैं. भूपेंद्र यादव को पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बतौर प्रभारी जिम्मेदारी सौंपी थी. वर्तमान में भूपेंद्र यादव राज्यसभा की विभिन्न कमेटियों में शामिल हैं. अब भूपेंद्र यादव संगठन के बाद सत्ता में नई जिम्मेदारी संभालेंगे.
पढ़ेंः रविशंकर और प्रकाश जावड़ेकर समेत कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा