भुवनेश्वर: भुवनेश्वर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के अनुरोध के बाद, ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (BOI) ने नकली ऋण ऐप मामले में तीन चीनी नागरिकों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है. जिन चीनी नागरिकों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है, उनके नाम जिआंगसु के शेन झेंहुआ उर्फ टोनी, जिआंगसु के क्वान होंगवेई उर्फ पॉल और सिचुआन के यांग हैयिंग उर्फ डोरिस हैं.
आरोप है कि तीनों ने क्रेडिट गोल्ड लोन ऐप नामक एक अवैध डिजिटल ऋण ऐप के माध्यम से लाखों लोगों को धोखा दिया. आर्थिक अपराध शाखा ने रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि तीनों आरोपी धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड हैं और ओडिशा सहित देशभर में 1 लाख से अधिक लोग इस नकली डिजिटल ऋण ऐप के शिकार हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ मिले सबूतों के अनुसार आरोपी इंडोनेशिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे अन्य देशों में भी इसी तरह का घोटाला कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-CBI को कारोबारी के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर वापस लेने का निर्देश