भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 घंटे के भीतर अपहरण की दूसरी बड़ी वारदात सामने आई है.एक दिन पहले ही अपराधियों ने एक बैंक कर्मी को अगवा कर एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. और अब 15 साल की नेशनल रेसलर को सरेराह किडनैप कर लिया गया.
प्रैक्टिस करने गई थी स्टेडियम : परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी 9 नवंबर की शाम को प्रैक्टिस के लिए टीटी नगर स्टेडियम गई थी. लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी. परिजनों को अंदेशा है कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है. पुलिस जांच में स्टेडियम के गेट के बाहर लगे कैमरे के सीसीटीवी रिकॉर्ड खंगाले गए तो पता चला कि लड़की हरियाणा की एक गाड़ी में बैठकर जाती हुई नजर आ रही है. पुलिस को इस वारदात के पीछे लड़की के ही एक साथी रेसलर पर शक है.
स्कूल से मासूम को किडनैप कर ढाई लाख की फिरौती मांगी, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपियों को दबोचा
पुलिस टीम रवाना : भोपाल पुलिस लड़की के साथी रेसलर को पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी है. एसीपी नागेंद्र पटेरिया का कहना है मामले का जल्द ही खुलासा होगा. इधर, युवती के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि बेटी प्रैक्टिस के लिए गई थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. इसके बाद छानबीन की गई तो वह नहीं मिली. उन्होंने पुलिस में शिकायत की है. फिलहाल खेल विभाग का कोई भी अधिकारी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन उन्होंने स्टेडियम में लगे सीसीटीवी के फुटेज पुलिस को मुहैया करा दी है. इस आधार पर पुलिस युवती और उसके परिचित साथी की तलाश कर रही है.