ETV Bharat / bharat

MP: ऐसी हैवानियत...भोपाल में दो कुत्तों को जिंदा जलाया - भोपाल कुत्तों के साथ हैवानियत

आज के समय में इंसानियत कितनी शर्मसार हो गई है, इसके अंदाजा तो आए दिन की खबरों से लगा सकते हैं. कभी नृशंस हत्या तो कभी बेरहमी से रेप कर हत्या कर देना. इन तमाम खबरों से समझ आता है कि इंसानियत कितनी बची है, वहीं अब इंसान तो ठीक जानवरों पर भी जुल्म ढाने में कुछ लोग पीछे नहीं रहते, ऐसा ही एक मामला भोपाल से सामने आया है.

2 dogs burnt alive in bhopal
भोपाल में दो कुत्तों को जिंदा जलाया
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 8:37 PM IST

भोपाल में दो कुत्तों को जिंदा जलाया

भोपाल। सबसे वफादार कहे जाने वाले कुत्तों को प्यार करने वालों की दुनिया में ये खबर हैरत से ज्यादा नफरत का सबब बनेगी. कौन होगा ऐसा जल्लाद जो मूक जानवरों से इतनी बेरहमी से पेश आए. जाड़े के इन दिनों में जब सर्दी में आवारा घूमते कुत्ते और जानवरों को लोग पनाह दे देते हैं. तब भोपाल में दो कुत्तो को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है (2 dogs burnt alive in bhopal).

ऐसी हैवानियत कहां से आती है: डॉग लवर ना भी हों पर इंसानियत(bhopal shameful case of humanity) के दायरे में भी ये नहीं आता ये है कि किसी मासूम मूक जानवर को जिंदा जला दिया जाए. ये क्रूरता आती कहां से है. लेकिन ऐसी क्रूरता हुई है और ये वीडियो इस बात की तस्दीक करता है कि कैसे दो कुत्तों को जिंदा जलाया गया है. खास बात ये है कि ये वाकया भई वेटनरी हॉस्पिटल कैम्पस का ही है. जहां लोग अपने पालतू पशुओं को ईलाज के लिए लेकर जाते हैं. यहां दो कुत्तों को जिंदा जला दिया गया.

मानवता शर्मसार! इंदौर में कुत्ते के साथ घिनौंना कृत्य करते पकड़ा गया अधेड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल में पहले भी जिंदा जलाए गए कुत्ते: राजधानी भोपाल का ये पहला मामला नहीं है, इसके पहले तीन पपीज़ को जलाकर मारा गया था और उसकी मां को जहर देकर मार डाला गया था. बाद में एमपी नगर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. पशु प्रेमियों की नाराजगी के बाद मामला तो दर्ज कर लिया गया था, लेकिन उस मामले में भी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

भोपाल में दो कुत्तों को जिंदा जलाया

भोपाल। सबसे वफादार कहे जाने वाले कुत्तों को प्यार करने वालों की दुनिया में ये खबर हैरत से ज्यादा नफरत का सबब बनेगी. कौन होगा ऐसा जल्लाद जो मूक जानवरों से इतनी बेरहमी से पेश आए. जाड़े के इन दिनों में जब सर्दी में आवारा घूमते कुत्ते और जानवरों को लोग पनाह दे देते हैं. तब भोपाल में दो कुत्तो को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है (2 dogs burnt alive in bhopal).

ऐसी हैवानियत कहां से आती है: डॉग लवर ना भी हों पर इंसानियत(bhopal shameful case of humanity) के दायरे में भी ये नहीं आता ये है कि किसी मासूम मूक जानवर को जिंदा जला दिया जाए. ये क्रूरता आती कहां से है. लेकिन ऐसी क्रूरता हुई है और ये वीडियो इस बात की तस्दीक करता है कि कैसे दो कुत्तों को जिंदा जलाया गया है. खास बात ये है कि ये वाकया भई वेटनरी हॉस्पिटल कैम्पस का ही है. जहां लोग अपने पालतू पशुओं को ईलाज के लिए लेकर जाते हैं. यहां दो कुत्तों को जिंदा जला दिया गया.

मानवता शर्मसार! इंदौर में कुत्ते के साथ घिनौंना कृत्य करते पकड़ा गया अधेड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल में पहले भी जिंदा जलाए गए कुत्ते: राजधानी भोपाल का ये पहला मामला नहीं है, इसके पहले तीन पपीज़ को जलाकर मारा गया था और उसकी मां को जहर देकर मार डाला गया था. बाद में एमपी नगर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. पशु प्रेमियों की नाराजगी के बाद मामला तो दर्ज कर लिया गया था, लेकिन उस मामले में भी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.