ETV Bharat / bharat

पंडित दीनदयाल जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि- BJP लेगी अंत्योदय का संकल्प - विकास उत्सव

भारतीय जनता पार्टी पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 105वीं जयन्ती के मौके पर अंत्योदय का संकल्प लेगी. पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पंडित दीनदयाल जयंती आज, भाजपा लेगी अंत्योदय का संकल्प
पंडित दीनदयाल जयंती आज, भाजपा लेगी अंत्योदय का संकल्प
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 10:37 AM IST

Updated : Sep 25, 2021, 12:53 PM IST

लखनऊ: भारत में हर साल 25 सितंबर को अंत्योदय दिवस मनाया जाता है. अंत्योदय दिवस पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन देश में गरीबों के उत्थान में तमाम अंत्योदय योजनाएं चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

भारत में प्रत्येक वर्ष 25 सितंबर को अंत्योदय दिवस मनाया जाता है. यह दिवस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के तौर पर मनाया जाता है. पंडित दीनदयाल एक हिंदुत्ववादी विचारक और भारतीय राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने हिंन्दू शब्द को धर्म के तौर पर नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति के रूप में परिभाषित किया. वे आरएसएस से भी जुड़े रहे. इनकी माता रामप्यारी और पिता भगवती प्रसाद उपाध्याय धार्मिक प्रवृति के थे.

  • एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती पर दीन दयाल स्मृतिका जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. पार्टी पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 105वीं जयन्ती पर प्रत्येक बूथ पर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी.


इससे पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयन्ती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार से बूथ समितियों के साथ पन्ना प्रमुखों ने पुष्पार्चन करके अंत्योदय के प्रणेता को नमन किया गया था. 25 और 26 सितम्बर को भी बूथ पर बूथ समितियां और पन्ना प्रमुख बैठकें करके दीन दयाल को नमन करेंगे.

पार्टी के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 105वीं जयन्ती के मौके पर बूथ के पन्ना प्रमुख पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पार्चन करने के साथ ही अंत्योदय के विचार तथा अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने का संकल्प लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें-एक ही दिन में दूसरी बार बाघम्बरी मठ पहुंची एसआईटी की टीम

उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयन्ती पर बूथ स्तर पर पुष्पार्चन के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा होगी. इसके साथ ही 26 सितम्बर को प्रत्येक बूथ पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से जुडे़ंगे.

यह भी पढ़ें-रामलला को उनका हक दिलाने वाले बाल सखा त्रिलोकी नाथ पांडेय का निधन

राठौर ने बताया कि जनधन, उज्ज्वला, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, निःशुल्क राशन वितरण जैसी योजनाएं पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय विचार का अनुसरण हैं, जो गांव, गरीब, किसान और वंचित वर्ग के जीवन को आर्थिक समृद्ध बनाकर खुशहाल जीवन का आधार प्रदान करती हैं.

मुख्यमंत्री करेंगे ‘गरीब कल्याण मेला’ का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 25 सितम्बर, 2021 को ‘गरीब कल्याण मेला’ का शुभारम्भ करेंगे. एकात्म मानववाद तथा अन्त्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर शनिवार को प्रदेश के सभी विकासखण्डों पर ‘गरीब कल्याण मेला’ आयोजित किया जा रहा है.

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकासखण्ड भरोइया, जनपद गोरखपुर तथा विकासखण्ड कटरा बाजार, जनपद गोण्डा में आयोजित गरीब कल्याण मेले में सम्मिलित होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में जनसेवा के 20 वर्ष आगामी 06 अक्टूबर को पूर्ण हो रहे हैं. अपनी नेतृत्व क्षमता से देश को एक नई दिशा प्रदान करने वाले प्रधानमंत्री की जनसेवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार ‘विकास उत्सव’ के रूप में मना रही है.

विकास उत्सव गत 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन से प्रारम्भ होकर आगामी 07 अक्टूबर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. विकास उत्सव के अन्तर्गत प्रदेश के सभी विकास खण्डों में गरीब कल्याण मेला आयोजित किया जा रहा है. गरीब कल्याण मेलों के आयोजन का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध कराना तथा इन योजनाओं से पात्र गरीब परिवारों को लाभान्वित कराना है.

लखनऊ: भारत में हर साल 25 सितंबर को अंत्योदय दिवस मनाया जाता है. अंत्योदय दिवस पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन देश में गरीबों के उत्थान में तमाम अंत्योदय योजनाएं चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

भारत में प्रत्येक वर्ष 25 सितंबर को अंत्योदय दिवस मनाया जाता है. यह दिवस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के तौर पर मनाया जाता है. पंडित दीनदयाल एक हिंदुत्ववादी विचारक और भारतीय राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने हिंन्दू शब्द को धर्म के तौर पर नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति के रूप में परिभाषित किया. वे आरएसएस से भी जुड़े रहे. इनकी माता रामप्यारी और पिता भगवती प्रसाद उपाध्याय धार्मिक प्रवृति के थे.

  • एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती पर दीन दयाल स्मृतिका जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. पार्टी पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 105वीं जयन्ती पर प्रत्येक बूथ पर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी.


इससे पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयन्ती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार से बूथ समितियों के साथ पन्ना प्रमुखों ने पुष्पार्चन करके अंत्योदय के प्रणेता को नमन किया गया था. 25 और 26 सितम्बर को भी बूथ पर बूथ समितियां और पन्ना प्रमुख बैठकें करके दीन दयाल को नमन करेंगे.

पार्टी के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 105वीं जयन्ती के मौके पर बूथ के पन्ना प्रमुख पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पार्चन करने के साथ ही अंत्योदय के विचार तथा अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने का संकल्प लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें-एक ही दिन में दूसरी बार बाघम्बरी मठ पहुंची एसआईटी की टीम

उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयन्ती पर बूथ स्तर पर पुष्पार्चन के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा होगी. इसके साथ ही 26 सितम्बर को प्रत्येक बूथ पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से जुडे़ंगे.

यह भी पढ़ें-रामलला को उनका हक दिलाने वाले बाल सखा त्रिलोकी नाथ पांडेय का निधन

राठौर ने बताया कि जनधन, उज्ज्वला, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, निःशुल्क राशन वितरण जैसी योजनाएं पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय विचार का अनुसरण हैं, जो गांव, गरीब, किसान और वंचित वर्ग के जीवन को आर्थिक समृद्ध बनाकर खुशहाल जीवन का आधार प्रदान करती हैं.

मुख्यमंत्री करेंगे ‘गरीब कल्याण मेला’ का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 25 सितम्बर, 2021 को ‘गरीब कल्याण मेला’ का शुभारम्भ करेंगे. एकात्म मानववाद तथा अन्त्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर शनिवार को प्रदेश के सभी विकासखण्डों पर ‘गरीब कल्याण मेला’ आयोजित किया जा रहा है.

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकासखण्ड भरोइया, जनपद गोरखपुर तथा विकासखण्ड कटरा बाजार, जनपद गोण्डा में आयोजित गरीब कल्याण मेले में सम्मिलित होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में जनसेवा के 20 वर्ष आगामी 06 अक्टूबर को पूर्ण हो रहे हैं. अपनी नेतृत्व क्षमता से देश को एक नई दिशा प्रदान करने वाले प्रधानमंत्री की जनसेवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार ‘विकास उत्सव’ के रूप में मना रही है.

विकास उत्सव गत 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन से प्रारम्भ होकर आगामी 07 अक्टूबर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. विकास उत्सव के अन्तर्गत प्रदेश के सभी विकास खण्डों में गरीब कल्याण मेला आयोजित किया जा रहा है. गरीब कल्याण मेलों के आयोजन का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध कराना तथा इन योजनाओं से पात्र गरीब परिवारों को लाभान्वित कराना है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.