भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र के गांव घाटमीका निवासी दो लोगों को जलाकर मारने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी रिंकू सैनी को शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, पीड़ित के परिजन शनिवार देर रात गांव के कब्रिस्तान में धरने पर बैठ गए. पीड़ित परिवार की मांग है कि जब तक पुलिस मोनू मानेसर को गिरफ्तार नहीं करेगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
गोपालगढ़ थाना प्रभारी रामनरेश ने बताया कि घाटमीका मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी रिंकू सैनी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो टैक्सी चलाता है. साथ ही फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ गौ तस्करी करने वाले लोगों को पीछा कर पकड़ने का काम भी करता है. फिलहाल कोर्ट से पांच दिन का रिमांड मिलने के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
शनिवार को राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के कई क्षेत्रों में आरोपियों की तलाश में दबिश भी दी. वहीं, मृतक जुनैद और नासिर के परिजन हरियाणा के मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार देर रात घाटमीका ग्राम स्थित कब्रिस्तान में धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मोनू मानेसर की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें - भरतपुर के 2 युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाया, हरियाणा में मिले शव
गौरतलब है कि 15 फरवरी को मेवात क्षेत्र के घाटमीका ग्राम निवासी जुनैद और नासिर का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. जिन्हें हरियाणा ले जाया गया और वहां बोलेरो गाड़ी में डालकर दोनों को जिंदा जला दिया गया. इस पूरे मामले में राजस्थान सरकार ने पीड़ित परिवार को 15-15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, राज्य मंत्री जाहिदा खान ने 5-5 लाख की सहयता, पहाड़ी प्रधान ने 50-50 हजार की सहायता की घोषणा की है. साथ ही बच्चों को 12वीं तक की नि:शुल्क आवासीय शिक्षा व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया है.