अमरावती: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश में 175 सदस्यीय वाले विधानसभा में 151 सीटें जीतने के साथ साथ 25 में से 22 लोकसभा सीटें भी अपने नाम कर ली हैं.
इस बीच राज्य के वरिष्ठ अधिकारी वाईएसआर प्रमुख जगनमोहन रेड्डी के घर पहुंचे. जगनमोहन 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मध्य रात्रि के बाद तक भी वोटों की गिनती होने के कारण लोगों में वाईएसआरसीपी और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के बीच के मुकाबले को लेकर उत्सुकता बनी रही लेकिन शुक्रवार की सुबह तस्वीर साफ हो पाई.
पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम तमिलनाडु: DMK 28 सीटों पर विजयी
तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा ) 23 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही. जबकि अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (जेएसपी) को एक विधानसभा सीट मिली.
वहीं, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों ही खाली हाथ रह गए.