नई दिल्ली : कांग्रेस की युवा इकाई ने पूर्वी लद्दाख में 'चीनी घुसपैठ के उल्लेख वाले दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हटाए जाने' के खिलाफ शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया.
भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता राहुल राव के अनुसार, रक्षा मंत्रालय के इस डिलीट कांड के खिलाफ युवा कांग्रेस दिल्ली के प्रभारी हरीश पवार जी के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने अकबर रोड स्थित रक्षा मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन किया.
राव ने बताया कि पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, हालांकि कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
उन्होंने आरोप लगाया, 'यह डिलीट कांड नागरिकों के मूल अधिकारों पर हमला है. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां जनता को सूचनाएं प्राप्त करने का मौलिक अधिकार प्राप्त है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार जनता से सच छुपा रही है.'
हरीश पवार ने दावा किया, 'राष्ट्रवाद की चाशनी में सरकार देश को गुमराह कर रही है. ये दस्तावेज हटाने से सच्चाई नहीं बदलेगी.'
यह भी पढ़ें- कांग्रेस-चीनी कम्युनिस्ट पार्टी समझौते से सुप्रीम कोर्ट हैरान, भाजपा ने घेरा
गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड उस दस्तावेज को गुरुवार को हटा लिया जिस पर आधारित एक खबर अखबार में प्रकाशित हुई. खबर के मुताबिक, जून महीने की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सैनिकों की एकतरफा आक्रामकता से पैदा हुए हालात संवेदनशील बने हुए हैं तथा यह गतिरोध लंबा चल सकता है.