नई दिल्ली : कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) के विरोध में प्रदर्शनों के दौरान हुई कथित पुलिस बर्बरता का विरोध करते हुए चेहरे पर मास्क लगाकर तिरंगा मार्च निकाला.
भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जो मॉस्क पहन रखा था, उस पर कमल का फूल बना हुआ था.
संगठन का कहना है कि कमल छाप मॉस्क पहनकर उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि भाजपा और उसकी सरकार विरोध की आवाज को दबा रही हैं.
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, 'हम देश के लोगों के साथ खड़े हैं. हम इस तानाशाही सरकार से अहिंसक तरीके से लड़ेंगे.'
पढ़ें : गांधी परिवार को सुरक्षा पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं : किशन रेड्डी
उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार देश को बांटने की जो राजनीति कर रही है, उसके खिलाफ देश के युवा खड़े हो गए हैं. लोगों की आवाज दबाने के लिए पुलिस के जरिए बर्बरता कराई जा रही है.