ETV Bharat / bharat

युवा कांग्रेस ने पुलिस बर्बरता के खिलाफ निकाला तिरंगा मार्च

भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएए के विरोध में प्रदर्शनों के दौरान हुई कथित पुलिस बर्बरता का विरोध करते हुए चेहरे पर कमल छाप मास्क लगाकर तिरंगा मार्च निकाला. संगठन का कहना है कि कमल छाप मास्क पहनकर उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि भाजपा सरकार विरोध की आवाज को दबा रही हैं. पढ़ें विस्तार से.

youth-congress-organized-silent-protest-against-suppression-of-voices
कमल छाप मास्क पहनकर तिरंगा मार्च
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 11:52 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) के विरोध में प्रदर्शनों के दौरान हुई कथित पुलिस बर्बरता का विरोध करते हुए चेहरे पर मास्क लगाकर तिरंगा मार्च निकाला.

भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जो मॉस्क पहन रखा था, उस पर कमल का फूल बना हुआ था.

संगठन का कहना है कि कमल छाप मॉस्क पहनकर उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि भाजपा और उसकी सरकार विरोध की आवाज को दबा रही हैं.

युवा कांग्रेस ने निकाला तिरंगा मार्च

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, 'हम देश के लोगों के साथ खड़े हैं. हम इस तानाशाही सरकार से अहिंसक तरीके से लड़ेंगे.'

पढ़ें : गांधी परिवार को सुरक्षा पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं : किशन रेड्डी

उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार देश को बांटने की जो राजनीति कर रही है, उसके खिलाफ देश के युवा खड़े हो गए हैं. लोगों की आवाज दबाने के लिए पुलिस के जरिए बर्बरता कराई जा रही है.

नई दिल्ली : कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) के विरोध में प्रदर्शनों के दौरान हुई कथित पुलिस बर्बरता का विरोध करते हुए चेहरे पर मास्क लगाकर तिरंगा मार्च निकाला.

भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जो मॉस्क पहन रखा था, उस पर कमल का फूल बना हुआ था.

संगठन का कहना है कि कमल छाप मॉस्क पहनकर उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि भाजपा और उसकी सरकार विरोध की आवाज को दबा रही हैं.

युवा कांग्रेस ने निकाला तिरंगा मार्च

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, 'हम देश के लोगों के साथ खड़े हैं. हम इस तानाशाही सरकार से अहिंसक तरीके से लड़ेंगे.'

पढ़ें : गांधी परिवार को सुरक्षा पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं : किशन रेड्डी

उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार देश को बांटने की जो राजनीति कर रही है, उसके खिलाफ देश के युवा खड़े हो गए हैं. लोगों की आवाज दबाने के लिए पुलिस के जरिए बर्बरता कराई जा रही है.

Intro:New Delhi: Indian Youth Congress, on Monday, organized a silent protest march, where hundreds of protesters were wearing masks and were carrying a 500 meter long national flag, as a mark of dissent over the "suppression of voices" by the Centeral government.


Body:"Modi government is suppressing the voice of masses in the most unconstitutional ways. Police forces and other governmental institutions are being used against those who tries to raise their voices against the government's decisions," said Youth Congress President, Srinivas BV.

The flag march was started from the Youth Congress office at Raisina Road and lead to India Gate. IYC members were wearing masks, during the protest, in which a sticker of Bhartiya Janta Party's election symbol was covering the mouth.

"This is a symbolic protest, making a string satirical remark against the dictatorship of Modi government which is shutting down the voices who are being raised to safeguard the Constitution of India," said one of the protesters.


Conclusion:Accusing government for "dividing" the country on the basis of religion, Srinivas said, "This country has been built by the blood and sweat of people from all religions. Why this government is trying to divide the country on the basis of religion? We will continue to protest until this government take this law back."
Last Updated : Dec 30, 2019, 11:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.