ETV Bharat / bharat

राजस्थान : सीकर में हाईवे पर जिंदा जला स्कूटी सवार, हत्या की आशंका

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 8:21 AM IST

सीकर के दादिया थाना इलाके में शुक्रवार रात एक स्कूटी सवार जिंदा जल गया. प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि उसे जलाया गया है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है.

youth burnt alive
हत्या की आशंका

सीकर : राजस्थान के सीकर जिले के दादिया थाना इलाके में पलासिया के पास शुक्रवार देर रात एक स्कूटी सवार जिंदा जल गया. प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि उसे जलाया गया है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. पुलिस का कहना है कि पहले शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक देररात करीब एक बजे पलासिया स्टैंड पर एक स्कूटी सवार युवक बीच सड़क पर जल रहा था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने दादिया थाने में दी. सूचना मिलने पर दादिया पुलिस और ग्रामीण डीएसपी राजेश आर्य मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आग बुझा कर युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया.

हाइवे पर जिंदा जला स्कूटी सवार

पढ़ें:नागालैंड की युवती से राजस्थान में हैवानियत, तीन बार हुई खरीद-फरोख्त

हत्या की जताई जा रही आशंका
थानाधिकारी बृजेश तोमर का कहना है कि अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शिनाख्त होने के बाद ही पूरी हकीकत सामने आएगी. युवक को जलाने के लिए भी किसी तरह के केमिकल को काम में लिया गया है, उसकी जांच के लिए भी पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया है. प्रारंभिक तौर पर मामला हत्या का माना जा रहा है.

सीकर : राजस्थान के सीकर जिले के दादिया थाना इलाके में पलासिया के पास शुक्रवार देर रात एक स्कूटी सवार जिंदा जल गया. प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि उसे जलाया गया है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. पुलिस का कहना है कि पहले शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक देररात करीब एक बजे पलासिया स्टैंड पर एक स्कूटी सवार युवक बीच सड़क पर जल रहा था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने दादिया थाने में दी. सूचना मिलने पर दादिया पुलिस और ग्रामीण डीएसपी राजेश आर्य मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आग बुझा कर युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया.

हाइवे पर जिंदा जला स्कूटी सवार

पढ़ें:नागालैंड की युवती से राजस्थान में हैवानियत, तीन बार हुई खरीद-फरोख्त

हत्या की जताई जा रही आशंका
थानाधिकारी बृजेश तोमर का कहना है कि अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शिनाख्त होने के बाद ही पूरी हकीकत सामने आएगी. युवक को जलाने के लिए भी किसी तरह के केमिकल को काम में लिया गया है, उसकी जांच के लिए भी पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया है. प्रारंभिक तौर पर मामला हत्या का माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.