रांची : झारखंड के गिरिडीह जिले के उसरी वाटरफॉल में एक युवक पानी के बीच चट्टान में फंसा हुआ है. शुक्रवार की देर शाम युवक पर लोगों की नजर पड़ी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
पानी के बीचों-बीच चट्टान में फंसा युवक
सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. खंडौली से बचाव दल को बुलाया गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को कुछ लोग उसरी वाटरफॉल की तरफ गए थे. इसी बीच लोगों ने देखा की पानी के बीचों-बीच चट्टान में एक युवक फंसा हुआ. लोगों ने शोर मचाना शुरू किया.
युवक को निकालने का प्रयास
इसकी सूचना डीएसपी टू संतोष कुमार मिश्र के साथ-साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को दी गई. सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हुई और बचाव दल भी बुलाया गया. पुलिस ने कहा कि पानी में फंसे युवक को निकालने का प्रयास चल रहा है.