अहमदाबाद : अमावस्या की रात भावनगर में श्मशान में चिता जलाने की जगह पर बैठकर युवक ने अपने दोस्तों संग जन्मदिन मनाया. इस दौरान युवक ने केक भी काटा. यह अपने आप में एक अनोखा जन्मदिन समारोह है.
भावनगर के चित्रा इलाके में रहने वाले हितेन कंप्यूटर क्लासेस और वीडियो एडिटिंग का काम करते हैं. उनका जन्म 15 नवंबर 1984 को हुआ था. आधुनिक और प्रौद्योगिकी युग में उन्होंने समाज में एक उदाहरण स्थापित करने के लिए एक अद्भुत प्रयोग किया.
चूंकि हितेन शिक्षित हैं, इसलिए वे भूत-पिशाच आदि में विश्वास नहीं करते. यह साबित करने के लिए उन्होंने अपने जन्मदिन श्मशान में मनाने का फैसला किया.
पढ़ें- भगवान के चरणों में टेका मत्था और निकल गए पूर्व विधायक के प्राण, देखें वीडियो
इस दौरान कालीचौथ और दिपावली दोनों एक साथ थे. उन्होंने अपने दोस्तों को बताया वह सभी निडर हो गए और केक लेकर पहुंच गए. चिता जलाने की जगह हितेन ने अपना जन्मदिन केक काटा और दोस्तों को केक खिलाया.