बेल्लारी : कर्नाटक के बेल्लारी जिले में एक किसान ने खेत से खरपतवार की सफाई करने का नया तरीका निकाला है. जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल, बेल्लारी के एक गांव के युवा किसान हलेश ने मिर्च की खेत की है. उन्होंने खेत से खरपतवार को साफ करने के लिए एक नया प्रयोग किया है. हलेश ने साइकिल को सफाई मशीन में बदल दिया है.
इस मशीन में केवल एक पहिया है और पैडल के पास धातु की तीन पत्तियां लगी हैं तथा ऊपर हैंडल है. सीट की तरफ एक रस्सी डाल कर एक व्यक्ति इसे खींचता है और एक व्यक्ति पीछे से संतुलन बनाता है.
ऐसा कहा जा रहा है कि पर्यवारण प्रदूषण से बचने के लिए यह जुगाड़ अच्छा साबित हो सकता है.
इस क्षेत्र के किसान लॉकडाउन के कारण आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. यहां किसान मिर्च की फसल से खरपतवार को साफ करने के लिए आम तौर पर बैलों का सहारा लेते हैं. लेकिन यह उनके लिए महंगा पड़ता है.
हलेश ने साइकिल से नई तकनीक विकसित की है, जो पैसे बचाने के साथ-साथ प्रदूषण भी कम करेगी. इस विधि से एक खरपतवार की सफाई करने पर केवल 300 रुपये लागत आती है.