ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : किसान ने खरपतवार की सफाई के लिए निकाला नया तरीका - खरपतवार की सफाई करने का नया तरीका

कर्नाटक के बेल्लारी जिले में एक किसान ने खेत से खरपतवार की सफाई के लिए नया तरीका निकाला है. किसान ने साइकिल से हल बनाया है, जिससे मिर्च की फसल वाले खेतों से आसानी से खरपतवार की सफाई की जा सकती है.

hemp cleaning method
खर-पतवार की सफाई
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 10:39 PM IST

बेल्लारी : कर्नाटक के बेल्लारी जिले में एक किसान ने खेत से खरपतवार की सफाई करने का नया तरीका निकाला है. जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.

दरअसल, बेल्लारी के एक गांव के युवा किसान हलेश ने मिर्च की खेत की है. उन्होंने खेत से खरपतवार को साफ करने के लिए एक नया प्रयोग किया है. हलेश ने साइकिल को सफाई मशीन में बदल दिया है.

खर-पतवार की सफाई करने का नया तरीका

इस मशीन में केवल एक पहिया है और पैडल के पास धातु की तीन पत्तियां लगी हैं तथा ऊपर हैंडल है. सीट की तरफ एक रस्सी डाल कर एक व्यक्ति इसे खींचता है और एक व्यक्ति पीछे से संतुलन बनाता है.

ऐसा कहा जा रहा है कि पर्यवारण प्रदूषण से बचने के लिए यह जुगाड़ अच्छा साबित हो सकता है.

इस क्षेत्र के किसान लॉकडाउन के कारण आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. यहां किसान मिर्च की फसल से खरपतवार को साफ करने के लिए आम तौर पर बैलों का सहारा लेते हैं. लेकिन यह उनके लिए महंगा पड़ता है.

हलेश ने साइकिल से नई तकनीक विकसित की है, जो पैसे बचाने के साथ-साथ प्रदूषण भी कम करेगी. इस विधि से एक खरपतवार की सफाई करने पर केवल 300 रुपये लागत आती है.

बेल्लारी : कर्नाटक के बेल्लारी जिले में एक किसान ने खेत से खरपतवार की सफाई करने का नया तरीका निकाला है. जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.

दरअसल, बेल्लारी के एक गांव के युवा किसान हलेश ने मिर्च की खेत की है. उन्होंने खेत से खरपतवार को साफ करने के लिए एक नया प्रयोग किया है. हलेश ने साइकिल को सफाई मशीन में बदल दिया है.

खर-पतवार की सफाई करने का नया तरीका

इस मशीन में केवल एक पहिया है और पैडल के पास धातु की तीन पत्तियां लगी हैं तथा ऊपर हैंडल है. सीट की तरफ एक रस्सी डाल कर एक व्यक्ति इसे खींचता है और एक व्यक्ति पीछे से संतुलन बनाता है.

ऐसा कहा जा रहा है कि पर्यवारण प्रदूषण से बचने के लिए यह जुगाड़ अच्छा साबित हो सकता है.

इस क्षेत्र के किसान लॉकडाउन के कारण आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. यहां किसान मिर्च की फसल से खरपतवार को साफ करने के लिए आम तौर पर बैलों का सहारा लेते हैं. लेकिन यह उनके लिए महंगा पड़ता है.

हलेश ने साइकिल से नई तकनीक विकसित की है, जो पैसे बचाने के साथ-साथ प्रदूषण भी कम करेगी. इस विधि से एक खरपतवार की सफाई करने पर केवल 300 रुपये लागत आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.