दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में एनआरसी और सीएए कानून का विरोध कर रहे अल्पसंख्यकों के मोहल्ले में सर्वे करने पहुंचे कुछ लोगों को मोहल्ले वासियों ने बंधक बना लिया. इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. घटना दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र का है.
दरअसल स्थानीय लोगों के अनुसार पूछताछ करने पर टीम के सदस्य ने सर्वे की स्पष्ट वजह नहीं बता सका. उन्होंने खुद को गुड़गांव की एक सर्वे कंपनी का कर्मी बताया और शहर के मिर्जापुर मोहल्ले में ठहरे होने की बात कही.
दरअसल युवक एक धर्म विशेष के मुहल्ले में किसी सर्वे के लिए गया था, लेकिन स्थानीय लोगों को लगा की उक्त युवक सीएए का डाटा इकट्ठा कर रहा है. इस दौरान कुछ लोगों ने युवक की पिटाई भी कर दी.
हालांकि बाद में सर्वे टीम के सदस्यों को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें- आईयूएमएल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, NPR व NCR पर रोक लगाने की मांग
प्रशासन से जांच की मांग
सर्वे टीम के सदस्य प्रिंस कुमार ने बताया कि टीम में करीब डेढ़ दर्जन लोग हैं और वो लोग एग्जिट पोल या चुनावी सर्वे करने आए हैं. उसने खुद को गुड़गांव की एक कंपनी का कर्मी बताया. वहीं स्थानीय निवासी अब्दुल करीम ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे हैं.
उन्होंने आशंका जताई कि कहीं एक दल विशेष के लोग उनके मोहल्ले में एनआरसी और सीएए के समर्थन में लोगों की राय दिखाने के लिए सर्वे करवा रहे हों. उन्होंने कहा कि अभी तो कोई चुनाव हुआ नहीं है तो फिर एग्जिट पोल या चुनावी सर्वे क्यों हो रहा है. उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले की जांच की मांग की.
इसे भी पढ़ें- सीएए को लेकर ABVP ने DU में आयोजित की चर्चा, छात्रों ने रखे विचार
गलत सर्वे करने की आशंका
एसएसपी बाबू राम ने कहा कि अल्पसंख्यकों के मोहल्ले में जाकर कुछ लोग सर्वे कर रहे थे. इस पर लोगों को आशंका हुई कि ये अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं और गलत नीयत से सर्वे कर रहे हैं. इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों ने सर्वे करने वाले तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.