रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस उम्र में बच्चों को संस्कार सिखाये जाने चाहिए, 'कांग्रेस की शहजादी' गाली सिखा रही हैं.
योगी ने फतेहपुर की चुनावी जनसभा में कहा, 'जिस उम्र में बच्चों को संस्कार सिखाए जाने चाहिए, उस उम्र में कांग्रेस की शहजादी द्वारा गाली सिखाई जा रही है ... यही है कांग्रेस का असली चरित्र.'
बता दें, चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बच्चों द्वारा नारे लगाने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने प्रियंका को नोटिस जारी किया गया है.
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा, 'बच्चे अपने आप खेल रहे थे. मैं उनसे मिलने के लिए उतरी... उन्होंने कुछ नारे लगाये. जैसे ही उन्होंने गलत तरह के नारे लगाये, मैंने उनको रोका और कहा कि बेटा ये वाले नहीं, अच्छे अच्छे नारे लगाओ.
योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और रायबरेली की चुनावी जनसभा में कहा, 'कांग्रेस के दलाल और चाटुकार गरीबों का हक खा जाते थे इसलिए गरीबों को उनका हक नहीं मिलता था. उन्हें सिर्फ दलाली से मतलब था. '
उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने देश को बपौती मान लिया था और जो देश भर में चल रही मोदी लहर से खुन्नस में हैं, वे अब गाली गलौज पर उतर चुके हैं.'
योगी ने कहा, कि एक परिवार ने पूरे देश को अपनी सल्तनत मान लिया था लेकिन यहां के लोगों के लिए कुछ नहीं किया ।
उन्होंने कहा कि मसूद अजहर के वैश्विक आतंकवादी घोषित होने से एक बात फिर से साबित हो गई है कि मोदी है तो मुमकिन है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'मसूद के वैश्विक आतंकी घोषित होने से आतंकियों के नाम के आगे 'जी' लगाने वालों के घर में शोक की लहर है.'
योगी बोले, 'ओसामा बिन लादेन की तरह मसूद अजहर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.'
उन्होंने कहा, 'आप सभी इस शाही परिवार के बारे में कांग्रेस से पूछिए कि इन्होंने 55 सालों में क्या किया है. कांग्रेस ने सिर्फ युवाओं को बेरोजगार कर पलायन कराने को मजबूर किया.'
योगी बोले, 'जब कभी देश में प्राकृतिक आपदा आती है तो क्या आपने राहुल गांधी को किसी की सहायता करते हुए देखा है ?'
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस के पास देश के विकास के लिए कोई विजन नहीं है, ना ही कभी देश का विकास इनके लिए मुद्दा रहा है.
पढ़ेंः प्रियंका ने मान लिया, कांग्रेस वोटकटवा पार्टी हैः भाजपा
योगी ने कहा, 'जो आवास आज गरीबों को मिला है, ये पहले भी मिल सकता था. सोनिया जी मनमोहन सरकार में यह आवास गरीबों को दिला सकती थीं, लेकिन उन्होंने नहीं दिलाया.
उन्होंने कहा, आज कोई दलाली नहीं है, कोई चाटुकारिता नहीं है, कोई लूट-खसोट नहीं है. आज किसान अपना आनाज बेचता है और पैसा उसके खाते में पहुंच जाता है.
योगी ने कहा, 'हम मायावती जी से पूछना चाहते हैं कि जिन लोगों ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया उनके लिए आप कैसे वोट मांगने गईं .'
उन्होंने कहा, 'हमने बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल कभी वोट बैंक के लिए नहीं किया, लेकिन हमने बाबा साहेब के लिए पंच तीर्थ बनाने का काम किया ... आज आप लोगों को इनके वास्तविक स्वरूप को पहचानने की जरूरत है.
योगी ने बांदा की जनसभा में कहा, 'देश की चारों दिशाओं में सिर्फ एक ही नारा सुनाई देगा, फिर एक बार मोदी सरकार. इस गूंज का ही परिणाम है कि जो लोग एक दूसरे को देखना नहीं चाहते थे वो एक साथ आकर खड़े हो गए हैं. '
उन्होंने कहा, 'जितने भी भ्रष्टाचारी और लूट खसोट करने वाले थे, वो डर गए हैं, वो जानते हैं कि अगर फिर से एक बार मोदी जी प्रधानमंत्री बन गए तो उनके अस्तित्व पर खतरा आ जाएगा.
योगी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस—वे, डिफेंस कॉरिडोर दोनों ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिनके माध्यम से हम यहां के युवाओं का पलायन रोकेंगे.
उन्होंने कहा कि जो काम वर्षों पहले हो जाने चाहिए थे, वो काम अब हो रहे हैं. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा यहां पर शासन किया, लेकिन विकास का कार्य नहीं हुआ.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा-बसपा द्वारा कब्जायी गयी जमीनों को खाली करवाने का काम तेज से हो रहा है.
उन्होंने कहा, हमने बिना भेदभाव के विकास की हर योजना को लोगों तक पहुंचाने का काम किया.