ETV Bharat / bharat

भाजपा की शब्दावली में तीन शब्द - हिन्दू, मुस्लिम और पाकिस्तान : यशवंत सिन्हा - यशवंत सिंहा का महात्मा गांधी पर विचार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मोदी सरकार के प्रबल आलोचक यशवंत सिन्हा ने गत नौ जनवरी से गांधी शांति यात्रा की शुरुआत मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया से की थी. इस यात्रा का समापन गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नई दिल्ली स्थित राजघाट पर हुआ. यात्रा के समापन पर सिन्हा ने गांधीजी को लेकर भाजपा और उसकी नीतियों पर कड़ा प्रहार किया. जानें विस्तार से...

ASHWANT SINHA on Delhi elections and Mahatma Gandhi
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिंहा
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 1:31 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की 'गांधी शांति यात्रा' गुरुवार को समाप्त हो गई. राजघाट पर यात्रा के समापन के बाद यशवंत सिन्हा ने महात्मा गांधी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला.

सिन्हा ने यात्रा के आधार पर बताया, 'मैंने पाया है कि लोगों में अब भी महात्मा गांधी की अहिंसा और सत्य की विचारधारा में विश्वास है.'

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का बयान

दरअसल यशवंत सिन्हा गत नौ जनवरी से पांच हजार किलोमीटर की लंबी यात्रा पर थे. उनकी यात्रा का मार्ग 'गेटवे ऑफ इंडिया' मुंबई से लेकर 'राजघाट' दिल्ली तक था.

भाजपा को घेरे में लेते हुए सिन्हा ने कहा, 'भाजपा की शब्दावली में केवल तीन शब्द हैं - हिन्दू, मुस्लिम और पाकिस्तान, इसके बाद उन्हें नहीं पता है कि चौथा शब्द क्या है.'

गांधी यात्रा के सवाल पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि लोगों के मन में अब भी गांधी के लिए सम्मान है और नाथूराम गोडसे को जो बढ़ावा देना चाहते हैं, वे कभी सफल नहीं होंगे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना एक 'आतंकवादी' से करने वाले भाजपा नेता प्रवेश सिंह वर्मा के बयान पर भी सिन्हा ने जबाव दिया. उन्होंने कहा कि वह जिस भाषा का उपयोग कर रहे हैं, वह पूरी तरह से 'तानाशाही' की भाषा है.

इसे भी पढ़ें- सेना प्रमुख के बयान पर यशवंत सिन्हा ने उठाए सवाल, तंज कसा- मोदी है तो मुमकिन

बकौल सिन्हा, 'वे (भाजपा) जानते हैं कि वे दिल्ली चुनाव हार रहे हैं, इसलिए ऐसी भाषाओं का उपयोग कर रहे हैं क्योंकि वे चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों के बीच साम्प्रदायिक विभाजन पैदा करना चाहते हैं.'

यशवंत सिन्हा ने कहा कि भाजपा का एजेंडा अब स्पष्ट रूप से लोगों के सामने आ गया है. हर चुनाव में उसका एक ही एजेंडा होता है और वह है हिन्दू-मुस्लिम और अगर इसके बाद भी कुछ बचा तो वे पाकिस्तान को इसमें ला देते हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विदेश मंत्री रहे यशवंत ने कहा कि लोग भाजपा की साम्प्रदायिक टिप्पणी से डरते हैं और अब जो कोई भी इस तरह का बयान देगा, वह लोगों की मानसिकता को प्रभावित नहीं करेगा. वे एक साधारण जीवन जीना चाहते हैं और वे धर्म के नाम पर हिंसा नहीं चाहते.

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और मोदी सरकार के प्रबल आलोचक यशवंत सिन्हा ने गत नौ जनवरी से 'गांधी शांति यात्रा' की शुरुआत मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया से की थी. इस यात्रा का समापन गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली स्थित राजघाट पर हुआ.

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की 'गांधी शांति यात्रा' गुरुवार को समाप्त हो गई. राजघाट पर यात्रा के समापन के बाद यशवंत सिन्हा ने महात्मा गांधी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला.

सिन्हा ने यात्रा के आधार पर बताया, 'मैंने पाया है कि लोगों में अब भी महात्मा गांधी की अहिंसा और सत्य की विचारधारा में विश्वास है.'

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का बयान

दरअसल यशवंत सिन्हा गत नौ जनवरी से पांच हजार किलोमीटर की लंबी यात्रा पर थे. उनकी यात्रा का मार्ग 'गेटवे ऑफ इंडिया' मुंबई से लेकर 'राजघाट' दिल्ली तक था.

भाजपा को घेरे में लेते हुए सिन्हा ने कहा, 'भाजपा की शब्दावली में केवल तीन शब्द हैं - हिन्दू, मुस्लिम और पाकिस्तान, इसके बाद उन्हें नहीं पता है कि चौथा शब्द क्या है.'

गांधी यात्रा के सवाल पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि लोगों के मन में अब भी गांधी के लिए सम्मान है और नाथूराम गोडसे को जो बढ़ावा देना चाहते हैं, वे कभी सफल नहीं होंगे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना एक 'आतंकवादी' से करने वाले भाजपा नेता प्रवेश सिंह वर्मा के बयान पर भी सिन्हा ने जबाव दिया. उन्होंने कहा कि वह जिस भाषा का उपयोग कर रहे हैं, वह पूरी तरह से 'तानाशाही' की भाषा है.

इसे भी पढ़ें- सेना प्रमुख के बयान पर यशवंत सिन्हा ने उठाए सवाल, तंज कसा- मोदी है तो मुमकिन

बकौल सिन्हा, 'वे (भाजपा) जानते हैं कि वे दिल्ली चुनाव हार रहे हैं, इसलिए ऐसी भाषाओं का उपयोग कर रहे हैं क्योंकि वे चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों के बीच साम्प्रदायिक विभाजन पैदा करना चाहते हैं.'

यशवंत सिन्हा ने कहा कि भाजपा का एजेंडा अब स्पष्ट रूप से लोगों के सामने आ गया है. हर चुनाव में उसका एक ही एजेंडा होता है और वह है हिन्दू-मुस्लिम और अगर इसके बाद भी कुछ बचा तो वे पाकिस्तान को इसमें ला देते हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विदेश मंत्री रहे यशवंत ने कहा कि लोग भाजपा की साम्प्रदायिक टिप्पणी से डरते हैं और अब जो कोई भी इस तरह का बयान देगा, वह लोगों की मानसिकता को प्रभावित नहीं करेगा. वे एक साधारण जीवन जीना चाहते हैं और वे धर्म के नाम पर हिंसा नहीं चाहते.

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और मोदी सरकार के प्रबल आलोचक यशवंत सिन्हा ने गत नौ जनवरी से 'गांधी शांति यात्रा' की शुरुआत मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया से की थी. इस यात्रा का समापन गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली स्थित राजघाट पर हुआ.

Intro:New Delhi: Marking the conclusion of 5,000 kilometer long 'Gandhi Shanti Yatra' begining from Gateway of India to Rajghat, Former Union Minister Yashwant Sinha on Thursday said that I found that people have still faith in Mahatma Gandhi and his ideology of non-violence and truth.


Body:Yashwant Sinha said, "There is still so much regard for Gandhi in the minds of people of this country that those who want to promote Nathuram Godse shall never prevail."

Speaking on BJP leader Parvesh Verma's speech for comparing Delhi chief minister Arvind Kejriwal to a terrorist, Sinha said the language which they are using is completely a language of "dictatorship".

He added, "They (BJP) know that they are loosing Delhi elections, they are using such languages because they want to create communal divide among the people of Delhi before elections."



Conclusion:Yashwant Sinha said that the agenda of BJP party has now clearly come outside the people of the country. In every election they have only one agenda and that is Hindu-Muslim and if then also anything is left behind they bring Pakistan into it.

"So, BJP has only three words in their vocabulary: Hindu, Muslim and Pakistan, after this they don't know what's the fourth word" added Sinha.

Yashwant Sinha said people are afraid of BJP's communal remarks and now whoever gives such statement from their will not affect people's mindset and they want to live a simple life and they don't want violence in the name of religion.
Last Updated : Feb 28, 2020, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.