ETV Bharat / bharat

लगातार बाढ़ की समस्या से जूझ रहे असम राज्य पर WTI ने व्यक्त की चिंता - काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

असम के राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर WTI ने गहरी चिंता व्यक्त की है. इस क्षेत्र में लगातार बाढ़ की वजह से यहां का जन-जीवन काफी प्रभावित हो रहा है. पढे़ं पूरी खबर.

अभिषेक नारायणन.
author img

By

Published : May 18, 2019, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (WTI) ने असम के राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर गहरी चिंता व्यक्त की है. ये राजमार्ग राज्य के विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) से होकर गुजरता है. बता दें, ये क्षेत्र लगातार आती बाढ़ की गंभीर समस्या से जूझ रहा है.

अभिषेक नारायणन से हुई बातचीत

रिपोर्ट के अनुसार 2017 में विनाशकारी बाढ़ के दौरान 30 से अधिक गैंडों सहित 450 से भी ज्यादा जानवरों की मौत हुई थी.

इस संबंध में WTI के रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन डिवीजन के प्रमुख अभिषेक नारायणन ने बताया, 'राष्ट्रीय राजमार्ग 37 को पार करने की कोशिश में कई जानवरों की मौत हो जाती है.'

उन्होंने कहा, 'बाढ़ की स्थिति में आमतौर पर जानवर ऊंची जगहों का सहारा ढूंढते हैं.' उन्होंने बताया कि केएनपी का निकटवर्ती इलाका कार्बी आंगलोंग है. उन्होंने कहा, 'लेकिन इस क्षेत्र में मानव जाति की बड़ी संख्या होने के कारण जानवर अपने लिए दूसरी जगहें तलाशने को मजबूर हैं.'

पढ़ें: पुलवामा के नौजवान ने खेती को बनाया रोजगार, स्थानीय लोगों को भी हो रही है आमदनी

गौरतलब है कि हाल ही में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस पार्क का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. बता दें, काजीरंगा नेशनल पार्क में 33 नए हाइलैंड्स का निर्माण किया गया है.

नारायणन ने कहा कि वास्तव में पर्याप्त हाइलैंड्स की कमी होने के कारण कई जंगली जानवरों की मौत हो जाती है. जिनमें लुप्त होती गैंडों की भी प्रजाति शामिल है.
अभिषेक नारायणन ने आगे कहा, 'हमारी टीम केएनपी में पहले से ही मौजूद है और स्थिति की नियमित निगरानी करती रहती है.'

गौरतलब है कि असम में बाढ़ लंबे समय से चली आ रही समस्या है. इससे न सिर्फ जंगली जानवरों को नुकसान है बल्कि मानव जीवन को भी हानि पहुंचती है. बता दें, केएनपी मानसून और बाढ़ के अंदेशों को देखते हुए 16 मई से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. अब इसे अक्टूबर-नवंबर में दोबारा खोला जाएगा.

नई दिल्ली: वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (WTI) ने असम के राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर गहरी चिंता व्यक्त की है. ये राजमार्ग राज्य के विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) से होकर गुजरता है. बता दें, ये क्षेत्र लगातार आती बाढ़ की गंभीर समस्या से जूझ रहा है.

अभिषेक नारायणन से हुई बातचीत

रिपोर्ट के अनुसार 2017 में विनाशकारी बाढ़ के दौरान 30 से अधिक गैंडों सहित 450 से भी ज्यादा जानवरों की मौत हुई थी.

इस संबंध में WTI के रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन डिवीजन के प्रमुख अभिषेक नारायणन ने बताया, 'राष्ट्रीय राजमार्ग 37 को पार करने की कोशिश में कई जानवरों की मौत हो जाती है.'

उन्होंने कहा, 'बाढ़ की स्थिति में आमतौर पर जानवर ऊंची जगहों का सहारा ढूंढते हैं.' उन्होंने बताया कि केएनपी का निकटवर्ती इलाका कार्बी आंगलोंग है. उन्होंने कहा, 'लेकिन इस क्षेत्र में मानव जाति की बड़ी संख्या होने के कारण जानवर अपने लिए दूसरी जगहें तलाशने को मजबूर हैं.'

पढ़ें: पुलवामा के नौजवान ने खेती को बनाया रोजगार, स्थानीय लोगों को भी हो रही है आमदनी

गौरतलब है कि हाल ही में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस पार्क का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. बता दें, काजीरंगा नेशनल पार्क में 33 नए हाइलैंड्स का निर्माण किया गया है.

नारायणन ने कहा कि वास्तव में पर्याप्त हाइलैंड्स की कमी होने के कारण कई जंगली जानवरों की मौत हो जाती है. जिनमें लुप्त होती गैंडों की भी प्रजाति शामिल है.
अभिषेक नारायणन ने आगे कहा, 'हमारी टीम केएनपी में पहले से ही मौजूद है और स्थिति की नियमित निगरानी करती रहती है.'

गौरतलब है कि असम में बाढ़ लंबे समय से चली आ रही समस्या है. इससे न सिर्फ जंगली जानवरों को नुकसान है बल्कि मानव जीवन को भी हानि पहुंचती है. बता दें, केएनपी मानसून और बाढ़ के अंदेशों को देखते हुए 16 मई से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. अब इसे अक्टूबर-नवंबर में दोबारा खोला जाएगा.

Intro:New Delhi: The Wildlife Trust of India (WTI) has expressed serious concern over the national highway 37 that passes though the world famous Kaziranga National Park (KNP) in Assam.


Body:The issue became more serious when flood occur in the park, which is a UNESCO world heritage site and home to the world's largest number of one-horned rhinos.

According to the reports over 450 animals including over 30 rhinos have died during the devastating flood in 2017.

"Number of animals die when they try to pass the National Highway 37," said Abhisekh Narayanan, Head-Rescue and Rehabilitation Division of WTI.

Normally, animals try to take shelter in the highlands when flood occur. "The adjacent highland of the KNP is Karbi Anglong. But there was a large human expansion in the area which forced the animals to look for new highlands," said Narayanan.

Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal has recently visited the park and took stock of the situation. Significantly, 33 new highlands have been constructed in Kaziranga National Park.

In fact, lack of sufficient number of highlands was one of the major reason when wild animals including rhinos were drowned.

"Our team is already there at the KNP and monitoring the situation regularly," said Narayanan.


Conclusion:Flood in Assam is a perennial problem that causes damage not only to the wild habitats but also to the human habitation.

The KNP remain closed for the tourists from May 16 for Monsoon and possible floods. The National Park will again reopen in October-Nilovrmber.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.