ETV Bharat / bharat

पहलवान संगीता फोगाट और बंजरंग पूनिया 25 नवंबर को लेंगे आठ फेरे - Wrestlers Sangeeta Phogat

परिजनों के मुताबिक बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट सिर्फ एक रुपये में शादी करेंगे. बजरंग ने दहेज ना लेने की बात कही है. वहीं, शादी में वो सात नहीं बल्कि आठ फेरे लेंगे. 8 वां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम का होगा.

wedding ceremony bajrang punia sangeeta phogat
घर पर शुरू हुईं शादी की रस्में
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 7:00 PM IST

चरखी दादरी : पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की शादी 25 नवंबर को है. ऐसे में दोनों घरों में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. शनिवार को चरखी दादरी के गांव बलाली में दंगल गर्ल संगीता फोगाट बान पर बैठीं, वहीं बजरंग के घर भी ये रस्म बड़े धूमधाम से बनाई गई.

wedding ceremony bajrang punia sangeeta phogat
बान पर बैठी संगीता फोगाट

सगाई के लिए अलग से समारोह आयोजित किया जाना था, लेकिन अब वो भी नहीं होगा. शादी वाले दिन ही संगीता के घर सगाई की रस्में होंगी. बजरंग के पिता बलवान सिंह गांव खूड्डन और सोनीपत दोनों जगहों पर शादी के बड़े कार्यक्रम आयोजित करना चाहते थे, लेकिन कोरोना के चलते बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो रहा है.

wedding ceremony bajrang punia sangeeta phogat
हाथों पर मेंहदी लगाए संगीता फोगाट

दहेज नहीं लेंगे बजरंग पूनिया
पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट अपनी शादी को सभी के लिए मिसाल बनाएंगे. इसके लिए दोनों ने मिलकर एक बड़ा फैसला किया है. उनके इस फैसले में परिजन भी उनके साथ हैं. परिजनों के मुताबिक बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट सिर्फ एक रुपये में शादी करेंगे. बजरंग ने दहेज ना लेने की बात कही है. वहीं, शादी में वो सात नहीं बल्कि आठ फेरे लेंगे. 8वां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम का होगा.

wedding ceremony bajrang punia sangeeta phogat
शादी की रस्म करते परिजन

शादी समारोह सादगीपूर्ण माहौल में गांव बलाली में ही होगा. शादी में बजरंग 20 बरातियों के साथ संगीता फौगाट का ब्याहने पहुंचेंगे. समारोह सिर्फ परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में ही होगा.

पढ़े: खास मुलाकात : 150 लापता बच्चों के मसीहा बने हरियाणा के एएसआई अमर सिंह

सादगी से होगी दोनों की शादी
गांव बलाली निवास द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबीर फौगाट की तीसरे नंबर की बेटी, संगीता फौगाट विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ 25 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगी. संगीता फोगाट कॉमनवलेथ चैंपियनशिप में सिल्वर और एशियन चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं. 23 नवंबर को महिला संगीत और 24 नवंबर को मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी. 25 नवंबर को होने वाली शादी बिल्कुल सादगी से संपन्न होगी.

wedding ceremony bajrang punia sangeeta phogat
परिवार संग संगीता फोगाट

चरखी दादरी : पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की शादी 25 नवंबर को है. ऐसे में दोनों घरों में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. शनिवार को चरखी दादरी के गांव बलाली में दंगल गर्ल संगीता फोगाट बान पर बैठीं, वहीं बजरंग के घर भी ये रस्म बड़े धूमधाम से बनाई गई.

wedding ceremony bajrang punia sangeeta phogat
बान पर बैठी संगीता फोगाट

सगाई के लिए अलग से समारोह आयोजित किया जाना था, लेकिन अब वो भी नहीं होगा. शादी वाले दिन ही संगीता के घर सगाई की रस्में होंगी. बजरंग के पिता बलवान सिंह गांव खूड्डन और सोनीपत दोनों जगहों पर शादी के बड़े कार्यक्रम आयोजित करना चाहते थे, लेकिन कोरोना के चलते बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो रहा है.

wedding ceremony bajrang punia sangeeta phogat
हाथों पर मेंहदी लगाए संगीता फोगाट

दहेज नहीं लेंगे बजरंग पूनिया
पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट अपनी शादी को सभी के लिए मिसाल बनाएंगे. इसके लिए दोनों ने मिलकर एक बड़ा फैसला किया है. उनके इस फैसले में परिजन भी उनके साथ हैं. परिजनों के मुताबिक बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट सिर्फ एक रुपये में शादी करेंगे. बजरंग ने दहेज ना लेने की बात कही है. वहीं, शादी में वो सात नहीं बल्कि आठ फेरे लेंगे. 8वां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम का होगा.

wedding ceremony bajrang punia sangeeta phogat
शादी की रस्म करते परिजन

शादी समारोह सादगीपूर्ण माहौल में गांव बलाली में ही होगा. शादी में बजरंग 20 बरातियों के साथ संगीता फौगाट का ब्याहने पहुंचेंगे. समारोह सिर्फ परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में ही होगा.

पढ़े: खास मुलाकात : 150 लापता बच्चों के मसीहा बने हरियाणा के एएसआई अमर सिंह

सादगी से होगी दोनों की शादी
गांव बलाली निवास द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबीर फौगाट की तीसरे नंबर की बेटी, संगीता फौगाट विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ 25 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगी. संगीता फोगाट कॉमनवलेथ चैंपियनशिप में सिल्वर और एशियन चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं. 23 नवंबर को महिला संगीत और 24 नवंबर को मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी. 25 नवंबर को होने वाली शादी बिल्कुल सादगी से संपन्न होगी.

wedding ceremony bajrang punia sangeeta phogat
परिवार संग संगीता फोगाट

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.