नईदिल्ली: जेजेपी के लिए बड़ा झटका लगा है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय रेसलर बबीता फोगाट आज बीजेपी में शामिल हो गई हैं. बबीता के साथ उनके पिता महावीर फोगाट भी जेजेपी छोड़कर बीजेपी में शानिल हो गए है. बीजेपी के नेता और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू की मौजूदगी में दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में दोनों को पार्टी ज्वाइन करावाई गई.
बीजेपी में शामिल होने के बाद बबीत फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जोपी नेड्डा से मिलने पहुंचे.
ईटीवी भारत से बबीता और महावीर फोगाट की बातचीत
इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए महावीर फोगाट ने बीजेपी ज्वाइन करने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में पीएम मोदी के एक्शन से प्रभावित होकर जेजेपी चोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. पीएम मोदी की कार्यशैली बेहद प्रभावित करने वाली है. देश हित में पीएम मोदी फैसले लेते हैं. वहीं मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 पर फैसले की भी सराहना की है. साथ ही उन्होंने आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी अदा करने की बाद कही.
वहीं बबीता फोगाट ने भी बातचीत के दौरान पीएम मोदी की विचारधारा को उनके बीजेपी में शामिल होने की वजह बताई है. साथ ही उनका कहना है कि अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाए जाने से भी वे काफी ज्यादा प्रभावित हुईं. साथ ही वे कहती हैं कि विरोधी तो विरोध करते रहेंगे, लेकिन मैं खुश हूं कि ये फैसला लिया गया. बीजेपी का हिस्सा बन कर भी मुझे खुशी है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के फैसले की काफी सराहना भी की. आगे वे कहती हैं कि उन्होंने पिता को अपनी प्रेरणा माना है और बताती हैं कि हमारे पिता हमेशा हमें सिखाते रहेंगे. वे ये भी कहती हैं कि पार्टी, जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी वो वे पूरा करेंगी.
जानें कौन हैं बबीता
बता दें, बबीता फोगाट साल 2010 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स के 51 किलोग्राम महिला रेसलिंग में सिल्वर मेडल जीतकर चर्चा में आई थीं. इसके बाद उन्होंने 2012 के वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके बाद बबीता ने कई गोल्ड मेडल भी जीते.
महावीर पहले थे जेजेपी का हिस्सा
महावीर फोगाट अभी तक दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी में थे और उन्हें जेजेपी के खेल विंग का प्रधान भी बनाया गया था. यही नहीं जींद उपचुनाव के दौरान बबीता फोगाट भी दिग्विजय चौटाला के लिए चुनाव प्रचार करती नजर आई थी. माना जाता है कि चौटाला परिवार खासकर अजय चौटाला से फोगाट परिवार के घनिष्ठ संबंध है. बावजूद इसके अब बबीता और उनके पिता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.