श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के सोपोर में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीनों जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोपोर के अहद सोब इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बारामूला में सीआरपीएफ बंकर पर हमला, तीन जवान शहीद
इस हमले में सेना के जवान राजीव शर्मा (वैशाली, बिहार, 42 वर्ष), सी.बी. भाकडे़ (बुलधन, महाराष्ट्र, 38 वर्ष) और सत्यपाल सिंह (सब्रकांता, गुजरात, 28 वर्ष) शहीद हो गए थे. जबकि दो अन्य सुरक्षाकर्मी हमले में घायल हो गए थे.