ETV Bharat / bharat

गांधी जयंती : ओडिशा के संबलपुर में बापू की पूजा, लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 4:41 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:45 PM IST

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. इस मौके पर पूरे देश में लोग अपने-अपने तरीकों से राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. ओडिशा के संबलपुर जिले में लोग गांधी के मंदिर पहुंचे और उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया, जिसके बाद पौधे भी रोपे गए. पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मंदिर

भुवनेश्वरः आज पूरा देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर ओडिशा के संबलपुर के स्थानीय लोग राष्ट्रपिता के दर्शन को उनके मंदिर जा रहे हैं.

गांधी जयंती के मौके पर जिलाप्रशासन ने संबलपुर के दानूपल्ली से महात्मा गांधी के मंदिर तक एक रैली का आयोजन किया था. इसके बाद मंदिर में पहुंच कर लोगों ने राष्ट्रपिता की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए.

संबलपुर में लोगों ने बापू को पूजा

पढ़ें-एक मंदिर ऐसा भी, जहां हर रोज गांधी की होती है पूजा

इस रैली में शामिल होने के लिए संबलपुर के अतिरिक्त कलेक्टर लिंगराज पांडा और जिला वन्य पदाधिकारी (DFO) डॉ. संजीत कुमार पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने लोगों से संबलपुर को स्वच्छ बनाने और सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल नहीं करने को कहा. इसके बाद गांधी मंदिर के समीप ही वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा छात्रों ने भजन गाकर महात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

भुवनेश्वरः आज पूरा देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर ओडिशा के संबलपुर के स्थानीय लोग राष्ट्रपिता के दर्शन को उनके मंदिर जा रहे हैं.

गांधी जयंती के मौके पर जिलाप्रशासन ने संबलपुर के दानूपल्ली से महात्मा गांधी के मंदिर तक एक रैली का आयोजन किया था. इसके बाद मंदिर में पहुंच कर लोगों ने राष्ट्रपिता की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए.

संबलपुर में लोगों ने बापू को पूजा

पढ़ें-एक मंदिर ऐसा भी, जहां हर रोज गांधी की होती है पूजा

इस रैली में शामिल होने के लिए संबलपुर के अतिरिक्त कलेक्टर लिंगराज पांडा और जिला वन्य पदाधिकारी (DFO) डॉ. संजीत कुमार पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने लोगों से संबलपुर को स्वच्छ बनाने और सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल नहीं करने को कहा. इसके बाद गांधी मंदिर के समीप ही वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा छात्रों ने भजन गाकर महात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Intro:Body:

Sambalpur(Odisha): Nation celebrating 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi. Odisha's Sambalpur locals are slated to visit the shrine to pay their respects to the father of the nation as their God in bhatra Gandhi temple.





Unlike most other temples Visitors offered flowers to the bronze idol of the Father of the Nation and sang devotional songs before it. today for this occasion there was a rally from sambalpur's Dhanupally to bhatra Gandhi temple  by District Administration. 



To join this rally sambalpur additional collector Lingaraj panda AND  DFO dr. sanjit kumar says about swacch sambalpur and no single use plastic.  after that there was a planatation program nearby Gandhi temple. then some students pays tribute to Mahatma by Bhajan ‘Vaishnav Jan to tene re kahiye, je peed parayee jane re, Par dukhe upkaar kare toye man abhimaan na aane re’.

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.