जेनेवा /नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगह किया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सिर्फ मास्क पहना ही काफी नहीं है. लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस पर डब्ल्यूएचओ ने बड़ी बात कही है. इस बीमारी ने दुनिया भर में अब तक 70 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ग्रेब्युरेसस ने वीडियो संवाददाता सम्मेलन में कहा मास्क को सिर्फ बचाव के तौर पर पहना जा सकता है। यह कोई हल नहीं है. सिर्फ मास्क पहनने से कोविड-19 महामारी को नहीं रोका जा सकता.
कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया भर में सोमवार तक 67,000 से अधिक लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.
चीन में दिसंबर में वायरस से संक्रमण का पहला मामला आने से लेकर अभी तक दुनिया के 203 से अधिक देशों में 12,77,580 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से कम से कम 2,43,300 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है.
एएफपी के कार्यालयों ने विभिन्न राष्ट्रीय प्राधिकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर यह संख्या जारी की है. हालांकि एजेंसी का मानना है कि कोविड-19 के मरीजों की वास्तविक संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है क्योंकि कई देश सिर्फ गंभीर मामलों में ही संक्रमण की जांच कर रहे हैं.
इटली में वैसे तो कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत फरवरी के अंत में हुई थी, लेकिन अब वहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 15,877 हो गयी है। देश में 1,28,948 लोग संक्रमित हैं जबकि 21,815 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है।
दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा 13,055 मौतें स्पेन में हुई हैं, जहां 1,35,032 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं अमेरिका में 9,648 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,37,646 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.