नई दिल्ली : दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रा के लिए आने वाले यात्री अब वर्चुअल सैर का आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए एयरपोर्ट टर्मिनल पर वीआर डोम बनाया गया है, जो विश्व में सबसे पहले आईजीआई एयरपोर्ट पर बनाया गया है. इस डोम के जरिये यात्री शहरी परिदृश्य, हिम युग देखने का आनंद ले सकते हैं. यह डोम टर्मिनल 3 के गेट नंबर 41 घरेलू डिपार्चर के पास बनाया गया है.
डोम में सैर करने के लिए 250 से 500 रुपये की टिकट
इस डोम में 7 से 15 मिनट सैर करने के लिए यात्रियों को 250 से 500 रुपये का टिकट लेना होगा. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) की ओर संचालित इस सुविधा का उद्देश्य ग्लोबल ट्रेवल टूरिज्म को बढ़ावा देना है. वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए शुरुआत में इस डोम में एक बार 8 लोग ही बैठ सकेंगे. इसके अलावा 24 घंटे चलने वाली इस सैर में हर उम्र के स्वस्थ लोग बैठ सकते हैं.
आकर्षण के लिए लगाई गई हरे, नीले और लाल रंग की लाइटें
इस डोम को हरे, लाल व नीली रंग की आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. इसके आस-पास से गुजरने वाले लोगों का ध्यान खुद ब खुद इस ओर आकर्षित हो जाता है.
पढ़ें- पाक बॉलीवुड के जरिए फैला रहा ड्रग्स का जाल ः रवि किशन
सैनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था
इसमें बैठने के लिए सीट है. संक्रमण से बचाव के लिए अभी इसमें जाने वालों को जूतों को ढकने के लिए पाउच दिए जा रहे हैं. लोगों के बाहर निकलने पर सीट व अन्य परिसर को सैनेटाइज किया जाता है. फिलहाल दिनभर में 80 लोग इसका इस्तेमाल कर रहें हैं.
डोम के अंदर सब कुछ लगता है रियल
इसमें अंदर वीडियो और ईमेज सब 360 डिग्री पर दिखता है. वीआर डोम में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से एक आभासी दुनिया बनाई जाती है, लेकिन व्यक्ति इसका हिस्सा नहीं बन सकता. उसमें इस्तेमाल कृत्रिम दृश्य, आवाज, स्पर्श और गंध से वह सब रियल लगता है.