चेन्नई: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान छह लोगों के मरने की सूचना मिली है. घटना तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले की है.
आरंभिक सूचना के मुताबिक मरने वाले सभी सफाईकर्मी कांचीपुरम के एक निजी अपार्टमेंट की सफाई कर रहे थे. ये निजी अपार्टमेंट नेमिली इलाके में है.
पढ़ें-महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
आशंका जताई जा रही है कि सफाईकर्मियों के पास आपात स्थिति से बचाव के पर्याप्त उपकरण मौजूद नहीं थे.
सूत्रों के मुताबिक छह सफाईकर्मियों की मौत का कारण दम घुटना हो सकता है.